Sikar News: सालासर बालाजी के भक्तों के लिए बड़ी खबर, अब एक घंटे में केवल इतने लोग ही कर पाएंगे दर्शन

Churu News: सीकर। सालासर धाम में शरद पूर्णिमा पर भरने वाले लक्खी मेले में इस बार कई नवाचार नजर आएंगे। भक्तों को परेशानी से बचाने के लिए जिला प्रशासन व मंदिर समिति आयोजन की तैयारियों में जुटी है। श्रीहनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी ने बताया कि पहले एक घंटे में केवल 1500 श्रद्धालु दर्शन कर पा रहे थे।

इस बार इसमें परिवर्तन किया गया हैं। इस बार सात लाइन की रैलिंग बनाई गई हैं। मेला मैदान से सात लाइनों की रैलिंग से होकर श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश करेंगे। जिससे इस बार एक घंटे में 15,000 श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: राजधानी जयपुर को मिली बड़ी सौगात, करोड़ों की लागत से बनेंगे 2 पार्क; जानें कहां?

ड्रोन से होगी निगरानी

मेले में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी तो रहेगी लेकिन इसके साथ ही मेले में ड्रोन से निगरानी की जाएगी। मेले के दौरान ड्रोन सालासर में हर क्षेत्र की निगरानी करेगा।

विजय दशमी तक उमडे़ंगे श्रद्धालु

नवरात्र से ही सालासर में यात्रियों की आवाजाही शुरू हो गई हैं लेकिन विजय दशमी तक मेला परवान चढ़ेगा। 15 अकटूबर से मेला परवान पर होगा और शरद पूर्णिमा तक मेले में देश के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालुओं के जत्थे के जत्थे सालासर में प्रवेश कर बालाजी के दर्शन कर मनौतियां का नारियल बांधेंगे।

यह भी पढ़ें: राजस्थान का ये गांव छावनी में तब्दील, पैंथर की तलाश में सेना-पुलिस के शार्प-शूटर लगे, अब बदला ‘आदमखोर’ का ठिकाना

Leave a Comment