Udaipur News: उदयपुर। उदयपुर सिटी स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के दो दिन बाद समाजकंटकों ने जयपुर-उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन (12992) पर पथराव कर दिया। घटना रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। ट्रेन फतहनगर रेलवे स्टेशन से मावली जंक्शन के लिए रवाना हुई ही थी कि अचानक समाज कंटकों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया। इससे ट्रेन के एसी चेयर कोच के शीशे टूट गए। इधर, पथराव होने से ट्रेन में सवार यात्री घबरा गए।
यात्रियों ने बताया कि ट्रेन फतहनगर स्टेशन से रवाना होकर मावली होते हुए उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंचने वाली थी। मौके पर यात्रियों ने घटना को लेकर रेलवे के अधिकारियों व मावली आरपीएफ को सूचना दी। हालांकि घटना के बाद ट्रेन कुछ समय देरी से उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंची। घटना को लेकर एएसआई मोहनसिंह व जांच में जुटे हुए है।
यह भी पढ़ें: Ranthambore National Park: टाइगर सफारी करने आए पर्यटकों को होटल में किया बंद, जानें क्यों आई ऐसी नौबत?