नवरात्र से दशहरा तक फर्नीचर बाजार में ग्राहकी का उत्साह देखने को मिल रहा है। अब दीपावली तक फर्नीचर बाजार में इसी तरह धन वर्षा होने की संभावना है। व्यापारियों का कहना है कि दीपावली पहले सभी तरह के फर्नीचर्स की अच्छी ग्राहकी होगी। नवरात्र समापन के बाद से फर्नीचर बाजार दीपावली के लिए तैयार है।
व्यापारियों का कहना है कि पूरे जिले में दीपावली तक 50 करोड़ के कारोबार का अनुमान है। पिछले साल लगभग इतना ही कारोबार हुआ था। आम लोग अभी से खरीदारी कर रहे हैं। बाजार में आए नई वैरायटियों के फर्नीचर भी ग्राहकों को खूब भा रहे हैं। इन दिनों मार्केट में नये डिजाइनर फर्नीचर की डिमांड है। व्हाइट ओनेक्स स्टोन की ओर से निर्मित टेबल टॉप की डाइनिंग टेबल की मांग है। बेडरूम चेयर भी पसंद कर रहे हैं। अभी त्योहार के साथ ही विवाह पैकेज के लिए भी खरीदी हो रही है।
सजावटी फर्नीचर की भूमिका अहम
त्योहारों के सीजन में सभी परिवार अपने घर सजाने के लिए अपने हिसाब से प्रयास करते हैं, जिसमें महत्वपूर्ण भूमिका सजावटी फर्नीचर की होती है। इन दिनों लोग डाइनिंग टेबल, ड्रेसिंग टेबल, सोफा सेट के साथ कस्टमाइज्ड अलमारी व खासकर किचन में कस्टमाइज्ड मॉड्यूलर किचन अवश्य बनवा रहे हैं। शोरूम पर सभी तरह की विस्तृत रेंज ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
अभिषेक अग्रवाल अंकुर फर्नीचर
दशहरे पर बढ़ेगी ग्राहकी
फर्नीचर बाजार में अच्छी ग्राहकी चल रही है। दीपावली तक फर्नीचर बाजार और अच्छा रहने की उम्मीद है। नवरात्र की शुरुआत के साथ ही ग्राहकी बढ़ी है। दशहरे पर भी अच्छी ग्राहकी होने की संभावना है। ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए फर्नीचर बाजार में उपलब्ध है। पुष्य नक्षत्र, धनतेरस और दीपावली पर फर्नीचर की खरीदी के लिए ग्राहक बुकिंग करवा रहे हैं।
प्रशांत सुथार, फर्नीचर प्लस
20 करोड़ के कारोबार की उम्मीद
नवरात्र के साथ ही सीजन की अच्छी शुरुआत हो गई है। शाहपुरा व भीलवाड़ा जिले में फर्नीचर की सैकड़ों दुकानें हैं। इस बार दीपावली तक 20 करोड़ से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है। पिछले वर्षों की तरह ही उत्साही ग्राहकी है। ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रख फर्नीचर बाजार सजाया गया है।
नवरतन अजमेरा, वुड वे फर्नीचर
फर्नीचर पहली पसंद
दीपावली पर अभी घरों में साज-सज्जा का काम चल रहा है। इसके साथ ही सजकर तैयार फर्नीचर बाजार में लोगों की डिमांड और पसंद को ध्यान में रखते हुए नई वैरायटी लाए हैं। दीपावली पर परंपरा के अनुसार लोग किसी न किसी माध्यम से नई चीजों को अपने घर लाते हैं। फर्नीचर लोगों की पहली पसंद बनी हुई है।
प्रेम अग्रवाल, शंकर फर्नीचर
एक से बढ़कर एक रेंज
शहर के सभी शोरूम में लग्जरी फर्नीचर की एक से बढ़कर एक रेंज मौजूद है। दुकानों पर नए फर्नीचर सजाए जा रहे हैं। कुछ लोग अभी इनकी खरीदारी कर रहे हैं तो कुछ ने पुष्य नक्षत्र, धनतेरस और दीपावली का दिन तय किया है। इसके आधार पर बुकिंग भी करवा रहे है।
पार्थ अग्रवाल, अनमोल फर्नीचर
दिवाली के बाद शादी सीजन
नवरात्र के बाद दीपावली की खरीदारी के साथ ही होने वाले विवाह आयोजनों के लिए भी फर्नीचर की खरीदी और बुकिंग करवा रहे है। नवरात्र में फर्नीचर बाजार में ग्राहकी अच्छी चल रही है। अब दीपावली के लिए फर्नीचर बाजार सजाया जा रहा है।
गिरधारी डागा, पंचमुखी फर्नीचर