हाईवे पर कार बनी आग का गोला, लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला

भीलवाड़ा। अजमेर-भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर बेरां चौराहे के पास रविवार को चलती कार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कुछ ही पलों में कार आग का गोला बन गई।

हाईवे पर चलती कार में शॉर्ट सर्किट से आग लगती देख चालक ने कार को रोका और कार सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। कुछ ही देर में कार जलकर नष्ट हो गई। कार में सवार शिवराज ने बताया कि अजमेर से परिवार सहित सांवरिया सेठ के दर्शन करने निकले थे। जो बेरां के पास अचानक कार में धुंआ दिखा तो गाड़ी को रोक कर परिवार को नीचे उतारा। तब तक कार पूरी तरह आग की चपेट में आ गई।

धुंए का गुब्बार देख कुछ ही देर में हाईवे पर वाहनों की लाइन लग गई। सूचना पर नानकपुरा पुलिस चौकी से जाब्ता मौके पर पहुंचा। 108 एम्बुलेंस एवं आग बुझाने के लिए अग्निशमन गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाई। हालांकि तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि समय रहते कार में सवार परिवार के लोग सुरक्षित बाहर निकल गए।

Leave a Comment