सीमा पार पाकिस्तानी ड्रोन से फिर आई हेरोइन की खेप

श्रीगंगानगर.श्रीकरणपुर क्षेत्र में अन्तरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांव 17 सी के खेत में पाकिस्तान से दो किलो हेरेाइन बरामद की गई हैं। शनिवार देर रात पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में घुसा और इस खेत में कुंडी लगा पैकेट गिराने के बाद वापस लौट गया। इस कुंडी लगे पैकेट का वजन कराया गया तो करीब दो किलो हेरोइन पाया गया हैं। जिला विशेष टीम और करणपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने इस खेत के आसपास एरिया में तलाशी की। वहीं, बीएसएफ अ​धिकारियों ने भी सर्च अ​भियान चलाया। पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि जिला विशेष टीम यानि डीएसटी को खुफिया तरीके से पाक से हेरोइन की खेप आने और पंजाब के ड्रग्स माफिया को डिलीवरी होने के इनपुट मिले थे।

इनपुट मिलते ही लगाई फी​ल्डिंग

इस पर डीएसटी के प्रभारी एसआई रामविलास बिश्नोई की अगुवाई में पुलिस दल की फि​​ल्डिंग भी लगाई गई। इस दौरान रविवार अल सबेरे सूचना मिली कि शनिवार देर रात को पाकिस्तान से आए ड्रोन की मूवमेंट हुई हैं। बॉर्डर से करीब डेढ़ से दो किमी दूरी पर ​​िस्थत गांव 17 सी की रोही में खेत में पनपी झाडि़यों की तलाश की गई तो वहां हेरोइन से भरा पैकेट बरामद किया। करणपुर पुलिस को यह पैकेट सुपुर्द किया गया। इस पैकेट की पैकिंग के ऊपर एक कुंडी लगी हुई हैं, यह ड्रोन से बांधी गई थी। इस पैकेट में करीब दो किलो हेरोइन थी। इस हेरोइन की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में करीब दस करोड़ रुपए की कीमत आंकी जा रही है।

डीएसटी और करणपुर पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

डीएसटी ने करणपुर पुलिस और बीएसएफ के साथ अन्य जगहों पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया। अन्य जगहों पर हेरेाइन का पैकेट नहीं मिला हैं। करणपुर थाना पुलिस अज्ञात के ​खिलाफ मामला दर्ज कर रही हैं। एसपी ने बताया कि यह हेरोइन की खेप जिन लोगाें ने मंगवाई हैं, उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस दल की स्पेशल टीम को ऐसे माफिया को धरपकड़ करने के लिए निर्देश दिए गए है। संभावित लोगों के बारे में पुलिस ने छापेमारी भी की है। 

Leave a Comment