20-20 हजार का लगाया जुर्माना
झालावाड़। झालावाड़ के एसआरजी मेडिकल कॉलेज में दो सीनियर छात्रों के तीन जूनियर छात्राओं के साथ शराब के नशे में बदसलूकी मामला आया है। शिकायत मिलने पर जांच के बाद दो दिन पूर्व कालेज के डीन ने दोनों छात्राों को तीन माह के लिए कक्षा से निलम्बित कर दिया, वहीं दोनों पर बीस-बीस हजार रुपए जुर्माना लगाया। उन्हें हॉस्टल से निष्कासित कर दिया। यह प्रकरण एक पखवाड़ा पुराना है।
जानकारी के अनुसार गत 19 सितंबर की रात करीब आठ बजे मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार पर एमबीबीएस-२०23 बैच की 3 छात्राएं खड़ी होकर बातचीत कर रही थी। उसी समय एमबीबीएस 2020 बैच के छात्र रोहित जाखड़ व देवेश जांगिड़ शराब के नशे में उनके पास आए और बातचीत करने लगे। छात्राओं ने बताया कि दोनों ने अत्यधिक शराब पी रखी थी और उनके हाथ में शराब की भी बोतलें थी। कुछ देर बाद दोनों नशे में उनके साथ दुव्र्यवहार करने लगे। वे जाने लगी तो दोनों छात्रों ने जबरदस्ती उनको रोकने का प्रयास किया। इस पर छात्राओं ने कुछ सीनियर्स से मदद मांगी, लेकिन सीनियर ने भी उनकी कोई मदद नहीं की। उन्हें इस बारे में किसी को शिकायत नहीं करने की धमकी दी गई। उन्हें अगले दिन भी धमकी दी गई।
समूह में पहुंचकर की शिकायत-
धमकियों से परेशान होकर 21 सितम्बर को समूह में छात्राएं कालेज के डीन डॉ. सुभाष जैन के पास पहुंची। छात्राओं ने लिखित में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। डीन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुशानात्मक समिति से इसकी जांच करवाई। समिति के 9 सदस्यों ने सभी पहलुओं से जांच के बाद छात्र देवेश व रोहित को दोषी माना और उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की।
दोनों छात्रों को छात्रावास से निष्कासित कर दिया-
डीन ने कार्रवाई करते हुए दोनों छात्रों को छात्रावास से निष्कासित कर दिया। साथ ही 3 महीने के लिए कक्षाओं से भी सस्पेंड भी कर दिया। दोनों छात्रों पर 20-20 हजार रुपए का आर्थिक दंड भी लगाया। जैन ने बताया कि दोषी छात्रों को 3 महीने बाद भी कक्षाओं में तब बहाल किया जाएगा, जब उनके अभिभावक लिखित में यह आश्वासन देंगे कि आगे से यह छात्र कॉलेज में ऐसी कोई भी हरकत नहीं करेंगे। भविष्य में इन छात्रों ने फिर कोई भी हरकत की तो उन्हें मेडिकल कॉलेज से निष्कासित कर दिया जाएगा।
मेडिकल कॉलेज में देशभर से लड़कियांपढऩे आती है। अगर मेडिकल कॉलेज की किसी भी छात्रा या महिला के साथ कोई दुव्र्यवहार करेगा तो उसे किसी भी सूरत में माफ नहीं किया जाएगा। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. सुभाष जैन, डीन मेडिकल कॉलेज झालावाड़