राजस्थान में आपसी विवाद व रंजिश में बहा रहे खून, आमजन को झकझोर रही घटनाएं

राजस्थान के कोटपूतली बहरोड़ क्षेत्र में इस वर्ष सितंबर तक करीब 8 हत्या के मामले सामने आए है। क्षेत्र में हर वर्ष हत्या के मामले बढ़ रहे है। जिसका मुख्य कारण आपसी रंजिश व विवाद सामने आते है। कुछ मामले तो ऐसे होते है कि जो कि आमजन को झकझोर कर देते है। बहरोड़ सदर व कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में वर्ष 2024 में सितंबर माह तक ही करीब 8 हत्या के मामले दर्ज हो चुके है। इनमे अधिकतर मामले आपसी विवाद, रुपए के लेनदेन व रंजिश के सामने आए है। पुलिस आंकड़ों पर गौर करे तो क्षेत्र में हर वर्ष हत्या के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। पहले जहां क्षेत्र में सालभर में एक आध हत्या के मामले सामने आते थे लेकिन अब पिछले एक दशक से हत्या के मामलों में बढ़ोतरी होना शुरू हुआ है। यहां पर हर वर्ष 10 से 12 लोगों की हत्या के मामले पुलिस थाने में दर्ज होते है। पुलिस ने बताया कि थाने में दर्ज होने वाले अधिकतर हत्या के मामलों में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद, आपसी रंजिश व रुपए का लेनदेन सामने आता है।

क्षेत्र में चार घटनाएं

केस 1….

12 वर्षीय बेटी की पिता ने कर दी थी हत्या। क्षेत्र में कांकरा बर्डोद गांव में पिछले माह ही एक पिता ने अपनी 12 वर्षीय बेटी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी थी। कांकरा बर्डोद निवासी नरेंद्र कुमार ने घरेलू विवाद के चलते अपनी ही 13 वर्षीय बड़ी बेटी की हत्या कर खुद ने आत्महत्या करने की कोशिश की।

केस 2…. सदर थाना क्षेत्र के नायसराणा गांव में 16 जून को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़े में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के बुजुर्ग ओमप्रकाश की लाठी, डंडों व धारदार हथियारों से हत्या कर दी थी।

केस 3…. क्षेत्र के भीटेड़ा गांव में जुलाई माह में गण्डाला गांव निवासी युवक सुनील शर्मा की रुपए के लेनदेन को लेकर गांव के ही एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी।

केस 4…. सदर थाना क्षेत्र के कीरतसिंहपुरा गांव के पास खरखड़ी नारायणपुर निवासी कबाड़ व्यवसायी की रुपए के लेनदेन को लेकर हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया था।

पुलिस ने की तुरंत कार्रवाई
क्षेत्र में हत्या के मामले आपसी विवाद व पारिवारिक कारणों से हुए जिनका पुलिस ने तुरंत खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का काम किया है।
कृष्णकुमार यादव, डीएसपी बहरोड़

Leave a Comment