म्हारी अम्बे मैया केसरिया रंग थानै लागै प्यारो.

मरुधरा पर महारास की सतरंगी छटा, बिखरे गरबा-डांडिया के रंग – दो दिवसीय गरबा रास का समापन

– संगीत की धुन पर देर रात तक झूमे माता के भक्त

अजमेर. शारदीय नवरात्र में मरुधरा पर महारास की सतरंगी छटा नजर आई। गरबा-डांडिया के रंग में शहरवासी डूबे नजर आए। डीजे के मधुर संगीत पर फ्यूजन और पारम्परिक लोकगीतों पर जमकर डांडिया किया। विजेताओं को पुरस्कार मिले तो खुशियां दोगुनी हो गई।

राजस्थान पत्रिका और विमल इलायची के महारास डांडिया उत्सव-2024 में रविवार को भी पारंपरिक लोक संस्कृति की झलक दिखी। आचार्य विद्यासागर तपोवन पंचतीर्थ स्वाध्याय भवन आंतेड़ छतरी योजना में संगीत की धुनें गूंजी तो लोग डांडियों संग थिरक उठे। पारंपरिक कढ़ाई-सितारों वाले गुजराती और राजस्थानी परिधानों में सजे-धजे युवक-युवतियां, महिलाएं-पुरुष और बच्चे गरबा करने पहुंच गए।

Leave a Comment