जोधपुर.
मण्डोर थाना पुलिस ने नौ मील के पास लोहे के पाइप से हमला कर व्यापारी से 31 लाख रुपए लूटने के मामले में मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही से गांव में छुपाए लूट के 31 लाख रुपए बरामद किए गए।
थानाधिकारी रमेश खिडि़या ने बताया कि प्रकरण में पाली जिले के शिवपुरा थानान्तर्गतहापत गांव निवासी अर्जुन देवासी मुख्य आरोपी है। जो गत 2 अक्टूबर की रात वारदात के बाद फरार हो गया था। उसके गांव में होने की सूचना मिली। पुलिस की एक टीम हापत गांव भेजी गई, जहां तलाश के बाद अर्जुन को पकड़ लिया गया। जोधपुर लाकर पूछताछ के बाद अर्जुनराम पुत्र गुमानाराम देवासी को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही से गांव में छुपाए लूट के पूरे 31 लाख रुपए बरामद किए गए। आरोपी अर्जुन को कोर्ट में पेश करने पर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
इससे पहले वारदात में शामिल ट्रक चालक शिवपुरा थानान्तर्गतभाणिया गांव निवासी बुधाराम देवासी, उसकी पत्नी गीतादेवी और अर्जुन की पत्नी ललिता को 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। इन तीनों को भी न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।
कर्जा उतारने के लिए मौसा व भांजे ने रची थी साजिश
आरोपी बुधाराम की पत्नी गीतादेवी और मुख्य आरोपी अर्जुनराम मौसी भांजा है। दोनों पर 5-5 लाख रुपए का कर्जा हो रखा है। गीता का पति बुधाराम ट्रक चालक है। उसका राममोहल्ला में दामोदर कॉलोनी निवासी मण्डी में व्यवसायी मनीष डागा से परिचय है। उसने दो अक्टूबर की रात व्यापारी को मिलने के बहाने नौ मील बुलाया था, जहां अर्जुन ने लोहे के पाइप से व्यवसायी पर हमला कर 31 लाख रुपए लूट लिए थे। फिर बुधाराम के साथ फरार हो गए थे।