बदमाशों के ठिकानों पर Raid, अफीम का दूध जब्त, एक युवक छत से कूदा

जोधपुर.

पुलिस कमिश्नरेट के पश्चिमी जिले में पुलिस की अलग-अलग टीमों ने ड्रॉन व डाॅग स्क्वॉयड की मदद से रविवार सुबह चार बजे झंवर थानान्तर्गतधवा व आस-पास के गांव और लूनी थाना क्षेत्र के फींच व आस-पास के गांव में दबिश दी। मादक पदार्थ तस्करी में चालानशुदा व वांछित बदमाशों के घरों की तलाशी ली गई। धवा में अफीम का 482 ग्राम दूध व बाइक जब्त कर एक युवक को गिरफ्तार किया गया। वहीं, दो अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार कर एसयवूी व कार जब्त की गई। गोलियामगरा में मकान की छत से कूदकर भागने के प्रयास में एक युवक के पांव में फ्रैक्चर हो गए। उससे चोरी की एसयूवी जब्त की गई।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि ड्रग्स तस्करी पर रोकथाम के उद्देश्य से एनडीपीएस में चालानशुदा व सक्रिय बदमाशों के ठिकानें चिह्नित किए गए। पुलिस कमिश्नर राजेन्द्र सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त निशांत भारद्वाज व सहायक पुलिस आयुक्त नरेन्द्र सिंह देवड़ा के नेतृत्व में दो टीमें गठित की गईं। सुबह चार बजे तीन-तीन थानाधिकारियों और पुलिस लाइन से अतिरिक्त लवाजमे के साथ धवा व फींच में दबिश दी गई। एडीसीपी भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस ने धवा गांव में बाइक सवार जितेन्द्र उर्फ रितिक को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उससे अफीम का 482 ग्राम दूध मिला। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर धवा निवासी जितेन्द्र उर्फ रितिक पुत्र रामलाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही छह चालानशुदा बदमाशों के मकानों की तलाशी लेकर पूछताछ की गई।

फींच, हमीर नगर व गोलियामगरा में दबिश

एसीपी देवड़ा के नेतृत्व में पुलिस ने फींच, हमीर नगर व गोलियामगरा में दबिश दी। गोलियामगरा में पुलिस को देखकर सुनील बिश्नोई मकान की छत से कूदकर भागने लगा। इस प्रयास में उसके पांव फ्रैक्चर हो गए। पुलिस हिरासत में उसे मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके मकान से बिना नम्बर की एसयूवी जब्त की गई। जो संभवत: गुजरात से चोरी की है। फींच गांव में तलाशी के दौरान चालानशुदा हिस्ट्रीशीटर बगडूराम पुत्र हापूराम बिश्नोई व किशनाराम पुत्र हापूराम बिश्नोई को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। इनसे एक एसयूवी व एक कार जब्त की गई।

ड्रॉन से डॉग स्क्वॉयड की मदद से तलाशी

पुलिस सुबह चार बजे दबिश देने पहुंची तो अंधेरा था। चालानशुदा व वांछित बदमाशों के मकानों की घेराबंदी कर तलाशी ली गई। ड्राॅन व डॉग स्क्वॉयड की मदद भी ली गई, ताकि कोई भाग नहीं पाए।

रात ढाई बजे लूनी क्षेत्र में कार्रवाई

लूनी थाना पुलिस व डीएसटी पश्चिम ने रात ढाई बजे लूनी क्षेत्र में बजरी के अवैध खनन व परिवहन करने वालों पर कार्रवाई की। लूनी नदी से खनन कर परिवहन की एस्कॉटिंग में शामिल दो कारें, एक कैम्पर व एक जेसीबी जब्त की गई। कांकाणी में गोदारों की ढाणी निवासी फरसाराम पुत्र सूरजाराम बिश्नोई, कल्याणपुर में डोली राजपुरा निवासी यशपालसिंह पुत्र देवीसिंह राजपुरोहित, केबीएचबी सेक्टर 8के निवासी पुखराज पुत्र पोकरराम बिश्नोई, रोहट थानान्तर्गत सांवलता कला निवासी देवेन्द्र पुत्र रामलाल जाट, कलाली निवासी सुरेश पुत्र केराराम और डांगियावास क्षेत्र में विष्णपुरा बिरामी निवासी राजूराम पुत्र सहीराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Comment