Good News: राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात, भजनलाल सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

Rajasthan Govt Employees: राजस्थान राज्य सरकार ने शुक्रवार को नियमों में बदलाव करते हुए नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) से लोन लेने के बावजूद कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन योजना (ओपीएस) का लाभ देने का फैसला किया। वित्त सचिव देवाशीष पृष्ठि की ओर से जारी आदेश के अनुसार, एनपीएस से ली गई लोन की राशि को सेवानिवृत्ति के समय नियमानुसार गणना कर समायोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के डिप्टी CM के बेटे का RTO ने काटा चालान, रील वायरल होने के बाद की कार्रवाई; गाड़ी की RC भी होगी जब्त

इस निर्णय के बाद अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के अध्यक्ष राजेन्द्र राणा और महासंघ प्रमुख महेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का आभार व्यक्त किया। राणा ने कहा कि इस आदेश से सरकार की ओर से पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर सकारात्मक संकेत मिला है। जिससे कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan: सरकारी कर्मचारियों ने दिवाली से पहले रखी ये मांग, PM और CM को भेजा ज्ञापन

Leave a Comment