सड़क से उखड़ा डामर, गड्ढों में हुई तब्दील

लबान. गोहाटा ग्राम को मेगा हाइवे से जोड़ने वाली संपर्क सड़क के डामर उखड़ने से गड्डो में तब्दील हो होने से ग्रामीणों को परेशान होना पड़ा रहा है। कोटा दौसा मेगा हाइवे से लबान गांव में गोहाटा को जोड़ने वाली करीब तीन किलोमीटर लंबी संपर्क सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिसके कारण ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है।

सड़क पर हो रहे गड्ढों में आए दिन ही मोटरसाइकिल चालक गिरकर घायल हो जाते हैं, वहीं गोहाटा पंचायत से जुड़े गांव के ग्रामीणों को भी आने जाने में परेशानी होती है। ग्रामीण सूर्य प्रकाश, वार्ड पंच टिंकू मीणा, देवालाल गुर्जर व समाजसेवी रामहेत मीणा ने बताया कि सरकार द्वारा लंबे समय से सड़क की मरमत नहीं होने के कारण सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी है और आवागमन में परेशानी होती थी ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र सड़क की मरम्मत मांग की है।

सड़क की मरम्मत के प्रस्ताव मुख्यालय पर भिजवा रखे स्वीकृति मिलते ही जल्द सड़क की मरम्मत करवा दी जाएगी।
पीआर मीणा, अधिशासी अभियन्ता सानिवि खण्ड लाखेरी

सड़क की मरम्मत के लिए विभाग के पास प्र्रस्ताव भिजवा रखे है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। अब उच्च स्तर पर सड़क के डामरीकरण के प्रयास किए जाएंगे।
सुनील मीणा, सरपंच, गोहाटा

Leave a Comment