युगांडा में बंधक बना उदयपुर का युवक, मुक्त कराने के लिए ये समाज हुआ एकजुट; जानिए कैसे पहुंचा

उदयपुर। विप्र फाउण्डेशन की उदयपुर टीम ने पानेरियों की मादड़ी निवासी मुकेश मेनारिया को युगांडा में अपहरणकर्ताओं के चुंगल से मुक्त कराने की मांग की। इसके लिए कलक्टर को केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन दिया।

प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र पालीवाल ने बताया कि विप्र समाज के मुकेश मेनारिया, जो दुबई स्थित ओसवाल कंपनी में 2017 से बतौर शेफ काम कर रहा था। उसने काम छोड़कर वापस स्वदेश लौटने की बात कही तो कंपनी ने उन्हें जबरदस्ती अपनी ही फर्म में युगांडा भेज दिया और वहां पर बंधक बनाकर रखा हुआ है। जिससे यहां पर उनका पूरा परिवार परेशान है। फाउण्डेशन के पदाधिकारियों और सर्व ब्राह्मण समाज के लोगों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। विदेश मंत्रालय से पीड़ित परिवार को तुरन्त सहायता दिलाने और पीड़ित मुकेश की रिहाई की मांग की।

प्रतिनिधि मंडल ने मांग की है कि युगांडा सरकार पर उच्च स्तरीय दबाव बनाकर, भारतीय उच्चायोग द्वारा मामले में हस्तक्षेप कर कानूनी कार्रवाई की जाएं। मुकेश मेनारिया का पता लगाकर उनको अपहरणकर्ताओं के चुंगल से मुक्त कराया जाए और उनकी भारत वापसी की व्यवस्था की जाएं। पीड़ित परिवार को न्याय न मिलने पर विप्र फाउण्डेशन द्वारा पुन: प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।

यह भी पढ़ें : लंदन में पढ़ेगी उदयपुर की बेटी, राजस्थान सरकार उठाएगी खर्च; हर महीने मिलेंगे इतने लाख

Leave a Comment