जरूरत पड़ी तो जनता के हितों के लिए नंगे पांव करूंगा जयपुर कूच : गौतम

केकड़ी जिले को यथावत बनाए रखने के लिए पिछले 10 दिन से बार एसोसिएशन द्वारा उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर जारी धरना शनिवार को विधायक शत्रुघ्न गौतम के पहुंचने के बाद स्थगित हो गया। अधिवक्ता 10 दिन बाद अब सोमवार से काम पर लौटेंगे। विधायक गौतम ने कचहरी परिसर में धरनास्थल पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे वकीलों से बातचीत की।

केकड़ी के साथ कुछ गलत नहीं होगा

उन्होंने विश्वास दिलाया कि केकड़ी के साथ कुछ गलत नहीं होगा। राज्य सरकार जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ही कोई निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो वे 25 हजार लोगों के साथ नंगे पांव जयपुर जाएंगे और मुख्यमंत्री से मिलकर क्षेत्र की जनता को राहत पहुंचाने का हरसंभव प्रयास करेंगे।

ना हटाने ना ही रखने के पक्ष में

विधायक गौतम ने धरनास्थल पर अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे ना जिले को हटाने के पक्ष में हैं ना ही रखने के पक्ष में है। वे बस जनता की भावनाओं और उनके फैसले के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि हर समय केकड़ी की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।

पूर्व विधायक पर कसा तंज

गौतम ने पूर्व विधायक रघु शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि वे धरातल पर दिखाई तक नहीं दे रहे। उन्हें भी क्षेत्र के लोगों की भावनाओं की कद्र करनी चाहिए और मेरे साथ पैदल जयपुर चलना चाहिए। इस दौरान अधिवक्ताओं ने साफा बंधवाकर उनका अभिनंदन किया और बार एसोसिएशन द्वारा धरना स्थगित करने की घोषणा की।

पूर्ववर्ती सरकार पर लगाया आरोप

विधायक गौतम ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर जिलों के नाम पर रेवड़ियां बांटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए कांग्रेस ने बिना जांच परख किए नए जिले बना दिए। उनका बस चलता तो वे 200 नए जिले बना देते।

नहीं दिया बजट

गौतम ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने मार्च 2023 में जिलों को घोषणा कर दी, मगर बजट नहीं दिया। बिना बजट के कोई जिला नहीं चल सकता। सिर्फ चुनाव जीतने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाए गए। उन्होंने अधिवक्ताओं को केकड़ी में जल्द एससी-एसटी कोर्ट खुलवाने का आश्वासन दिया।

…तो केकड़ी का भी होगा सीमा विस्तार

उन्होंने कहा कि वे दावा करते हैं कि नए जिलों की सीमाओं का विस्तार हुआ तो केकड़ी जिले का भी सबसे पहले विस्तार होगा। इस संबंध में उन्होंने सीएम को भी केकड़ी दौरे के दौरान यह बात कही थी।

Leave a Comment