Rajasthan Crime News: राजस्थान के सीकर जिले से दुखद खबर सामने आई है। जयपुर-सीकर राष्ट्रीय राजमार्ग-NH 52 के अखेपुरा टोल प्लाजा पर दर्दनाक हादसे में एक टोल कर्मी की मौत हो गई। कैश लेन में लेने के चक्कर में पिकअप गाड़ी को बैक साइड लेने के दौरान यहा हादसा हुआ है। घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ड्राइवर तेजी से पिकअप को पीछे की साइड ले रहा था, इसी समय पीछे खड़े टोलकर्मी बाबूलाल शर्मा को कुचलता हुआ निकल गया। लोगों के शोर मचाने पर उसे मालूम चला कि हादसा हुआ है। भीड़ इकठ्ठा हुई तो ड्राइवर मौके से भाग निकला।
यह भी पढ़ें : मुनेश गुर्जर ने लगाई जमानत याचिका, गुस्से में खाचरियावास को सुनाई खरी-खोटी; बोलीं- उनको जनता ने जवाब दिया
जानकारी के अनुसार टोलकर्मी टोल बूथ की लाइन में खड़ा था। इस दौरान एक पिकअप चालक अचानक पिकअप को तेज गति से पीछे की तरफ बैक दौड़ाने लगा। इस दौरान पिकअप की टक्कर लगने से टोल कर्मी बाबूलाल शर्मा निवासी दूधवालों का बास गंभीर रूप से घायल हो गया।
बाद में उसे उपचार के लिए सीकर के कल्याण अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रैफर किया गया था। इस दौरान रास्ते में ही बाबूलाल शर्मा ने दम तोड़ दिया। बाद में शव को पलसाना के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।
यह भी पढ़ें : “किन ‘मगरमच्छों’ से डर रहे हैं CM भजनलाल?” किरोड़ी लाल की इस मांग का डोटासरा ने किया समर्थन
हादसे की सूचना के बाद परिजन व काफी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए और मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। परिजन व ग्रामीण पीड़ित परिवार को टोल संचालक कंपनी से एक करोड़ रुपए के मुआवजे बच्चों की पढ़ाई के पैसे देने की मांग कर रहे हैं।
घटना स्थल पर तहसीलदार नेपाल सिंह राजावत, डिप्टी जाकिर अख्तर सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद हैं और लोगों से समझाइश का प्रयास कर रहे हैं। टोल मैनेजर ने उच्च अधिकारियों से बात कर मामले में एक घंटे बाद फिर से वार्ता की बात कही है।
यह भी पढ़ें : ‘खाया हुआ माल, इस रैली से निकालेंगे हनुमान…?’, कांग्रेस नेता ने हनुमान बेनीवाल के खिलाफ खोला मोर्चा