कैसी है जयपुर राजघराने के महाराज पद्मनाभ सिंह की लग्जरी लाइफस्टाइल?

कैसी है जयपुर राजघराने के महाराज पद्मनाभ सिंह की लग्जरी लाइफस्टाइल?

राजस्थान में कई राजघराने हैं। ऐसे में जयपुर राजघराना प्रमुख राजघरानों में से एक है।

आपको बताते है जयपुर राजघराने के महाराज पद्मनाभ सिंह के बारे में …

महाराजा पद्मनाभ सिंह ने साल 2011 में अपने दादा के निधन के बाद महाराजा पद्मनाभ सिंह को अनौपचारिक रूप से जयपुर की राजगद्दी पर बैठे थे।

महाराजा पद्मनाभ सिंह का जन्म 2 जुलाई 1998 में हुआ। वे जयपुर राजघराने के 303वें वंशज हैं।

पद्मनाभ सिंह की पढ़ाई अजमेर के मेयो कॉलेज और फिर इंग्लैंड के प्रसिद्ध पब्लिक स्कूल मिलफील्ड से हुई।

उन्हें पोलो में खास दिलचस्पी है। उन्होंने साल 2017 में हर्लिंगम पार्क में भारतीय नेशनल टीम का प्रतिनिधित्व किया था।

Leave a Comment