अरांई चिकित्सालय की गैलेरी में कराया साथ आई महिलाओं ने गर्भवती का प्रसव

अरांई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शनिवार को चिकित्सकों की कथित अनदेखी के चलते मरीज के साथ आई महिलाओं को गैलरी में ही गर्भवती का प्रसव कराना पड़ा। उनका आरोप है कि सूचना देने के बावजूद चिकित्सक व नर्सिंगर्मी नहीं पहुंचे। पंचायत समिति सदस्य मन्दराज देवी व ग्रामीणों ने ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजेश वर्मा को ज्ञापन सौंपकर 24 घंटे में दोषी चिकित्सक व नर्सिंगकर्मी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।

प्रसव कराने का किया आग्रह

पंस सदस्य मन्दराज देवी ने डाॅ. वर्मा को बताया कि सुबह साढ़े 4 बजे कटसूरा से ममता देवी को लेकर प्रसव के लिए परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। उन्होंने यहां नियुक्त महिला चिकित्सक को फोन कर प्रसव कराने का आग्रह किया। उनका आरोप है कि महिला चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ मरीज को देखने नहीं पहुंचा।

गैलेरी में ही कराया प्रसव

इसी दौरान ममता के प्रसव पीडा शुरू हो गई। उसके साथ आई महिलाओं ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए चिकित्सालय की गैलरी में ही प्रसव कराया। उसने पुत्र को जन्म दिया। इसके बाद परिजन ने ग्रामीणों को मामले की जानकारी दी। इस पर कटसूरा से पंस सदस्य मन्दराज देवी, हरदयाल जाखड, वार्डपंच शशि आचार्य, रमेश गुर्जर, जीतू आचार्य ने बीसीएमओ डाॅ. वर्मा को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद डॉ. वर्मा ने सीएचसी प्रभारी डाॅ. विनोद सैनी से जवाब-तलब किया है। वहीं प्रसव के बाद महिला को भर्ती कर लिया गया। जच्चा व बच्चा स्वस्थ बताए जा रहे हैं।

इनका कहना है…

शिकायत प्राप्त हुई है। चिकित्सक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। कार्रवाई की जाएगी।

डॉ. राजेश वर्मा, बीसीएमओ, अरांई

Leave a Comment