kota news: देश में आने वाले समय में चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति जारी की जा रही है। कई राज्यों में अब तक 33 से अधिक गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजों को लेटर ऑफ परमिशन (एलओपी) नेशनल मेडिकल कमीशन जारी कर चुका है। इसमें उत्तरप्रदेश के सर्वाधिक 12, तेलंगाना के 8, राजस्थान के 5, मध्यप्रदेश के 3, महाराष्ट्र के 2, आंध्रप्रदेश, असम व ओडिशा के 1-1 गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज को सैकंड राउंड काउंसलिंग शुरू होने तक एलओपी मिल चुकी थी।
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि गुरुवार शाम एमसीसी नीट यूजी ऑल इंडिया कोटा वेबसाइट पर एक नोटिस अपलोड करके दस नए अतिरिक्त गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज को उक्त काउंसलिंग में शामिल करने की घोषणा की। इससे 150 एमबीबीएस सीटों का इजाफा होगा। इन सभी सीटों पर इसी वर्ष नीट यूजी-2024 की रैंक के आधार पर एमबीबीएस प्रथम वर्ष में प्रवेश दिया जाएगा।
इसके तहत सर्वाधिक 8 नए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज महाराष्ट्र में, उत्तरप्रदेश में एक तथा उत्तराखंड में एक मेडिकल कॉलेज शामिल होगा। इसकी 15 प्रतिशत सीटें नीट यूजी ऑल इंडिया कोटा थर्ड राउंड काउंसलिंग से भरी जाएंगी। नए मेडिकल कॉलेज प्रथम बार शामिल हो रहे हैं, उनमें गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, बुलढाणा, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अबरनाथ, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हिंगोली, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भंडारा, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अमरावती, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज वाशिम, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज गडचिरोली, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज जालना महाराष्ट्र, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हरिद्वार, उत्तराखंड, ऑटोनोमस स्टेट मेडिकल कॉलेज सोनभद्र उत्तर प्रदेश शामिल हैं। 43 नए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में कैंडिडेट्स प्रथम बार इस अकादमिक सत्र 2024 -25 में प्रवेशित होंगे।
नया रजिस्ट्रेशन
3 से 8 अक्टूबर-( सिर्फ पहली बार इस ऑल इंडिया काउंसलिंग में शामिल हो रहे कैंडिडेट्स के लिए)
चॉइस फिलिंग – 5 से 8 अक्टूबर
चॉइस लॉकिंग – 8 अक्टूबर 2024 रात्रि 11.55 तक
सीट अलॉटमेंट रिजल्ट – 11 अक्टूबर
कॉलेज रिपोर्टिंग – 12 से 18 अक्टूबर