Bisalpur Dam : मानसून ने अब राजस्थान से किया “टाटा-बॉय-बॉय”, इधर बीसलपुर बांध के गेट बंद करने की उल्टी गिनती शुरू

जयपुर। राजस्थान के प्रमुख बांध बीसलपुर डेम के गेट बंद होने की अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है। राजस्थान से मानसून विदा ले चुका है। मानसून ने राजस्थान को टाटा-बॉय-बॉय बोल दिया है। ऐसे में पिछले करीब एक माह से बीसलपुर बांध के खुले गेटों को अब बंद करने की तैयारी तेज हो गई है। इस समय बीसलपुर बांध का केवल एक ही गेट खुला हुआ है। शुक्रवार शाम को इस गेट की हाइट घटा दी गई है। उम्मीद है कि अगले चार-पांच दिनों में बांध का गेट बंद कर दिया जाएगा।
बीसलपुर बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। बांध पिछले माह छह सितम्बर को छलक गया था। इस दिन बांध के पहले दो, फिर चार और बाद में अधिकतम छह गेट खोले गए थे। जब बांध में त्रिवेणी नदी में पानी की जबरदस्त आवक थी, तब बांध की छहों गेटों की हाइट दो से तीन मीटर तक बढाई गई।

यह भी पढ़े : दीपावली से पहले मिली सौगात: एनपीएस व ओपीएस के बीच राजस्थान सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दी बड़ी राहत

10 दिन पहले ही आ गई थी गेट बंद करने की नौबत
पिछले माह 24 सितम्बर को बांध का केवल एक ही गेट खुला हुआ था। वह भी केवल 0.10 मीटर की हाइट पर। ऐसे मेें 10 दिन पहले ही गेट के बंद करने का काउंट डाउन शुरू हो गया था। लेकिन जाते हुए मानसून ने एक बार फिर कई इलाकों में बारिश की। इस कारण बांध में त्रिवेणी नदी के माध्यम से धीरे-धीरे पानी आता रहा। लगातार पानी आने के कारण बांध के गेट की अचानक से हाइट बढ़ाकर 0.25 मीटर कर दी।
लेकिन अब मानसून राजस्थान से पूरी तरह से विदाई ले चुका है। इधर त्रिवेणी नदी का जलस्तर भी लगातार घट रहा है। इस कारण शुक्रवार शाम को बांध की एकमात्र खुले गेट की हाइट 0.25 मीटर से घटाकर अब 0.15 मीटर कर दी है। त्रिवेणी का जलस्तर कम होने से आने वाले चार-पांच दिनों में बांध का गेट बंद कर दिया जाएगा।

6 सितम्बर को खुले थे बांध के गेट
बीसलपुर बांध में त्रिवेणी नदी का पानी आता है। त्रिवेणी नदी जब पूरी तरह से उफान पर थी, तब 6 सितम्बर को बीसलपुर बांध के गेट खोले गए थे। उस समय त्रिवेणी नदी का गेज 4.30 मीटर तक जा पहुंचा था, अपने इस मानसून का एक रेकॉर्ड स्तर था। तब छह सितम्बर को बांध के पहले दो, फिर चार और अगले दिन छह गेट खोल दिए गए थे। बीसलपुर बांध सातवीं बार छलका था और पहली बार सितम्बर माह में बांध के गेट खोले गए थे।

यह भी पढ़े : राजस्थान: अक्टूबर में चार दिन रोडवेज में होगी फ्री यात्रा, तारीखें आप नोट कर लें…20 लाख से अधिक उठाएंगे फायदा

Leave a Comment