झालावाड़. केंद्र सरकार की सीआरआईएफ योजना के तहत गागरोन में 100 करोड़ के निर्माण कार्य करवाए जाएंगे। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 68 करोड़ की लागत से पुलिया और 26 किमी एमडीआर सड़क निर्माण कार्य होगा।
झालावाड़. केंद्र सरकार की सीआरआईएफ योजना के तहत गागरोन में 100 करोड़ के निर्माण कार्य करवाए जाएंगे। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 68 करोड़ की लागत से पुलिया और 26 किमी एमडीआरसड़क निर्माण कार्य होगा। जिससे गागरोन दरगाह, गागरोन दुर्ग, पीपाजी धाम में पर्यटन को बढ़ावा मिल सकेगा। इसके अलावा झालावाड़ स्टेट हाईवे से रेन बसेरा, दुर्गापुरा, कोलाना तक रिंगरोड का निर्माण होगा। गौरतलब है कि 27 सितंबर पर्यटन दिवस के अंक में राजस्थान पत्रिका ने पर्यटन स्थलों की बेकद्री, कैसे आएंगे पावणे शीर्षक से पर्यटन स्थलों की दुर्दशा को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
ग्रामीणों को अब नहीं होगी परेशानी-
गागरोन दुर्ग पर जाने के लिए बारिश में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था। हर बारिश में गागरोन नदी की पुलिया पर पानी आ जाने से कई गांवों का संपर्क कट जाता था। लेकिन अब राज्य सरकार द्वारा यहां 22 करोड़ की लागत से हाई लेवल ब्रिज का निर्माण करवाया जाएगा।
ग्रामीणों को किया संतुष्ट-
हाई लेवल ब्रिज निर्माण को लेकर कुछ ग्रामीणों ने उनके गांव के रोड नीचे रहने की शिकायत की थी, इस पर जिला कलक्टर के निर्देश पर गुरुवार को अधिकारियों ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किया।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता हुकमचंद मीणा, तहसीलदार नरेंद्र मीणा,कानूनगो अमित जैन आदि ने दोनों पुलियाओं के समीप हो रहे अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण को लेकर समझाइश कर उनको हटाने के लिए नोटिस जारी किए। इस दौरान गागरोन शरीफ वक्फ बोर्ड कमेटी सदर अरबाज इम्तियाज खान, दीवान इमरान अली काजी भानपुरा, सरपरस्त फईमउद्दीन चिश्ती ने जल्द दोनों पुलियाओं का निर्माण कार्य पूर्ण करवाने की मांग की।