फायरिंग में घायल किसान ने इलाज के दौरान दम तोड़ा

भवानीमंडी. थाना क्षेत्र के सामिया में गोली लगने से गंभीर घायल हुए किसान ने बुधवार रात कोटा के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

भवानीमंडी. थाना क्षेत्र के सामिया में गोली लगने से गंभीर घायल हुए किसान ने बुधवार रात कोटा के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि 27 सितम्बर को सामिया गांव में खेत पर काम कर रहे किसान रामलाल पुत्र लक्ष्मीचन्द गुर्जर को जान से मारने की नीयत से गांव के ही राकेश उर्फ सन्नी पुत्र भवानीशंकर ने सिर में गोली मार दी थी। किसान गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका कोटा के अस्पताल में इलाज चल रहा था। बुधवार देर रात को किसान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक किसान का कोटा अस्पताल में ही पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द करवा दिया। परिजनों ने गुरुवार को अंतिम संस्कार किया। गौरतलब है कि किसान को गोली मारने के आरोपी राकेश उर्फ सन्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही उसकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त देशी पिस्टल को भी बरामद कर लिया। साथ ही हथियार उपलब्ध करवाने वाले आरोपी सदर थाना क्षेत्र के नंदियाखेड़ी निवासी रघुवीर उर्फ थानिया पुत्र कंचनलाल भी को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Leave a Comment