गुलाबीनगर होगा गुलजार… अगले 6 महीनों में 25 फिल्मों की शूटिंग, प्रदेश में एक साल में 150 फिल्में हुई शूट

पुनीत शर्मा. प्रदेश में पर्यटन के साथ ही फिल्म पर्यटन भी अब गति पकड़ रहा है। वहीं पर्यटन विभाग भी फिल्म पर्यटन को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दे रहा है जिसके जरिए राजस्थान पर्यटन का प्रचार भी हो सके और स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार भी मिल सके। जयपुर शहर की ही बात करें यहां के स्मारकों, खूबसूरत जगहों पर फिल्मों की शुटिंग के लिए पर्यटन विभाग को प्रत्येक महीने 3 से 4 आवेदन मिल रहे हैं।

पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मार्च तक जयपुर शहर में फिल्म शूटिंग पर्यटन का जादू सिर चढ़ कर बोलेगा और 25 से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग होगी।

शहर की ये लोकेशन भा रही निर्माताओं को

#BREAKING : गुलाबीनगर होगा गुलजार
अगले 6 महीनों में होगी फिल्मों की शूटिंग
25 फिल्मों की होगी शूटिंग
हर महीने शूटिंग के लिए 3- 4 आवेदन
प्रदेश में एक साल में 150 फिल्में शूट

— Rajasthan Patrika (@rpbreakingnews) October 4, 2024

पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जवाहर सर्कल पर पत्रिका नेट लोकेशन फिल्म यहां आने वाले दिनों में तीन से भार फिल्मों की शूटिंग होने वाली है और यह सिलसिला सात भर चलेगा। इसके साथ ही शहर के बजार, स्टैच्यू सर्कल, बिरला मंदिर समेत अन्य लोकेशनों का फिल्म निर्माता शूटिंग के लिए चयन कर रहे हैं। जयपुर शहर में शूटिंग के लिए मार्च तक फिल्मी दुनिया के बड़े सितारों की आवाजाही रहेगी। ऐसे में विश्व स्तर पर जयपुर शहर की ब्रान्डिग होगी।

Leave a Comment