जयपुर। शारदीय नवरात्र की शुरुआत आज से हो गई है। शहर के देवी मंदिरों में भी शुभ मुहूर्त में मंत्रोच्चार के साथ घट स्थापना एवं ध्वजारोहण किया गया। माता दुर्गा की एक झलक पाने को भक्त आतुर नजर आ रहे हैं। भक्तों ने माता रानी को प्रसाद एवं पुष्प अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की। आमेर स्थित शिला माता मंदिर में कई भक्त नंगे पांव तो कुछ कनक दंडवत करते हुए माता के दर्शनों के लिए पहुंचे। आमेर शिला माता मंदिर सहित शहर के अन्य दुर्गा मंदिरों, हनुमानजी व श्रीराम मंदिरों में घट स्थापना के साथ दुर्गा सप्तशती और रामचरित मानस के पाठ शुरू हुए। घर-मंदिरों में रामायण की चौपाइयां गूंज उठी। अब पूरे दस दिन माता की आराधना होगी।
