Dr RJ Sengwa Jodhpur: जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर (JNVU) के भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर डॉ. आरजे सेंगवा ने विश्व के टॉप 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की रैंकिंग वर्ष 2024 में स्थान बनाया है। उन्होंने लगातार 7वीं बार टॉप 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज किया। उनकी यह उपलब्धि बेहद खास है और जोधपुर ही पूरे राजस्थान के लिए ये गर्व की बात है।
आरजे सेंगवा ने अपनी इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि ये सब मेरी मेहनत का फल है। यहां (JNVU) में और भी वैज्ञानिक हैं जो शोध करते हैं। हालांकि, मैं हमेशा अपने जर्नल को लेकर सक्रिय रहा। आरजे सेंगवा ने कहा कि उन्होंने मुख्य रूप से पॉलीमर नेनो कम्पोजिट्स, सोलिड पॉलीमर, इलेक्ट्रोलाइट्स फॉर लिथियम आयन बैटरीज, मिक्सड सोल्वेटस पर काम किया है।
यह भी पढ़ें- IIT JAM परीक्षा के लिए इस आसान स्टेप की मदद से करें अप्लाई
अब तक 198 शोधपत्र हो चुके हैं प्रकाशित (Dr RJ Sengwa)
प्रो. सेंगवा के अब तक 198 शोध पत्र विश्व के जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं, जिनका साइटेशन करीब 7000 है और शोध आकलन एच-इन्डेक्स 41 है जो शोध क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने पॉलीमर नेनो कम्पोजिट्स, सोलिड पॉलीमर, इलेक्ट्रोलाइट्स फॉर लिथियम आयन बैटरीज, मिक्सड सोल्वेटस आदि क्षेत्रों में प्रभावी शोध किया है। उनके कई शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।