दूदू. जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा बुधवार को दूदू दौरे पर रहे। इस दौरान एसपी ने दूदू थाने के हवालात, रिकॉर्ड रूम, महिला डेस्क, मैस आदि का अवलोकन किया। एसपी शर्मा ने पुलिसकर्मियों को थाना परिसर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने, बीट प्रणाली को मजबूत करने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने थाना प्रभारियों से विभिन्न मामलों की जानकारी ली ओर मुस्तैदी से गश्त करने तथा लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण करने की बात कही। एसपी शर्मा ने कहा कि अपराधों में कमी लाने के लिए पुलिस को सजग है और नियमित रूप से गश्त कर अपराध में कमी लाने में अहम भूमिका निभानी है।