Dengue Malaria Symptoms : देश में इस समय डेंगू मलेरिया अपनी चरम सीमा पर नजर आ रहा है। इसने मामलों में दिनों दिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि यह सब अधिक मानसून के कारण हो रहा है। उनका कहना है कि इस वर्ष अधिक मानसून रहने के कारण जलभराव ज्यादा है इसलिए यह हालत हो रही है।
बात कर्नाटक और असम राज्य की जाएं तो वहां जुलाई अगस्त के माह में सारे रिकॉर्ड टूट गए थे। बात दिल्ली की जाएं तो वहां पर भी इनके मामलों में बढ़ातरी देखने को मिल रही है।
डेंगू मलेरिया को लेकर विशेषज्ञों की राय Expert opinion on dengue and malaria
विशेषज्ञों का मानना है कि डेंगू (dengue) मलेरिया का खतरा हर उम्र के लोगों में देखा जाता है। लेकिन बात बच्चों की जाएं तो उनमें यह गंभीर रूप ले लेता है और फिर इसमें प्लेटलेट्स कांउट कम होने के साथ आंतरिक रक्तस्त्राव का खतरा ज्यादा रहता है। और इसी के मलेरिया का भी डेंगू जैसा ही प्रकोप देखने को मिलता है।
डेंगू के लक्षण Symptoms of Dengue
डेंगू की स्थिति में अचानक तेज बुखार आने के साथ सिरदर्द,
आंखों में जलन,
भूख न लगने की समस्या,
मसूड़ों से खून आने और त्वचा पर चकत्ते-दाने निकलने की दिक्कत हो सकती है।
गंभीर स्थितियों में डेंगू के कारण ब्लड प्लेटलेस्टस काउंट कम होने लग जाता है।
प्लेटलेट्स खून का थक्का बनाने में मदद करते हैं, ऐसे में इसकी कमी हो जाने के कारण रक्तस्राव होने लगता है जिसके कारण स्थिति बिगड़ सकती है।
यह भी पढ़ें : डेंगू में रामबाण है इन दो चीजों का सेवन, तीव्र गति से बढ़ती है प्लेटलेट्स
मलेरिया को लेकर क्या है स्थिति What is the situation regarding malaria?
मलेरिया में ज्यादातर लक्षण डेंगू जैसे ही पाएं जाते हैं यह भी मच्छर के काटने से ही फैलता है। इस बुखार में भी बुखार होना, ठंड लगना, उल्टी, सुखी खांसी, पसीना आने और बेहोशी की समस्या होने को खतरा बना रहता है।
यदि मलेरिया की गंभीर स्थिति हो जाती है तो उसमें चेतना में कमी सांस लेने में कठिनाई और गहरे रंग का पेशाब की स्थिति बन जाती है साथ ही पेशाब से खून भी आने लगता है।
क्या है डेंगू और मलेरिया में अंतर What is the difference between dengue and malaria
डेंगू और मलेरिया की बीत कि जाएं तो दोनों में लगभग समान लक्षण होते हैं लेकिन इनमें कुछ अंतर है जिनसे हम दोनों में फर्क कर सकतेह हैं। इनको स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों में तेज बुखार होता है लेकिन दोनों के बुखार में अंतर है।
विशेषज्ञ कहते हैं कि मलेरिया में शाम के समया तेज बुखार होता है और इसमें ठंड ज्यादा लगने के साथ कमजोरा होने लगती है। लेकिन इसके विपरीत डेंगू में तेज बुखार के साथ जोडों में दर्द मांसपेशियों में दर्द, और सिरदर्द साथ त्वचा में चकत्ते और दाने की समस्या होने लगती है। यह लक्षण सामान्य है लेकिन आपको इन लक्षणों के भरोसे नहीं रहना चाहिए और डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें : Dengue और Malaria को लेकर दिल्ली को एक महीने सर्तक रहने की आवश्यकता