3 महीने बाद सरिस्का बाघ परियोजना पर्यटकों के लिए फिर से खुला 

तीन महीने के मानसूनी अवकाश के बाद सरिस्का बाघ परियोजना को मंगलवार से पर्यटकों के लिए फिर से खोल दिया गया है। परियोजना के सदर गेट पर रिबन काटकर उद्घाटन किया गया, और देशी-विदेशी पर्यटकों का तिलक लगाकर व फूल मालाओं से स्वागत किया गया। पर्यटकों को हरी झंडी दिखाकर जंगल भ्रमण के लिए रवाना किया गया।

बरसात के मौसम में वन्य जीवों और वनस्पतियों के प्रजनन काल के चलते जंगल को तीन महीने के लिए बंद रखा जाता है। अब सभी ट्रैकों को दुरुस्त कर दिया गया है, जिससे पर्यटक आसानी से सफारी का आनंद ले सकेंगे और बाघों की साइटिंग भी कर सकेंगे। पहली पारी में 12 जिप्सियों और 8 कैंटरों से पर्यटकों को जंगल भ्रमण कराया गया। 9 वर्ष पुरानी जिप्सियों को भी जंगल में चलने की अनुमति दी गई है, जो व्यवस्था के अनुसार संचालित की जा रही हैं।

Leave a Comment