तीन महीने के मानसूनी अवकाश के बाद सरिस्का बाघ परियोजना को मंगलवार से पर्यटकों के लिए फिर से खोला गया। सदर गेट पर रिबन काटकर उद्घाटन किया गया और पर्यटकों का तिलक व फूल मालाओं से स्वागत किया गया। पहली पारी में 12 जिप्सियों और 8 कैंटरों से पर्यटकों को जंगल भ्रमण कराया गया। अब सभी ट्रैक दुरुस्त हो चुके हैं, जिससे पर्यटक आसानी से सफारी और बाघों की साइटिंग का आनंद ले सकते हैं।