मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय 9 जेजेडब्ल्यू मेें कार्यरत 53 वर्षीय शिक्षक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मृत्यु हो गई। मृत्यु की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। जानकारी के अनुसार चिड़ावा निवासी जगदीश प्रसाद पुत्र पीरूराम कुम्हार राप्रावि 9 जेजेडब्ल्यू में तृत्तीय श्रेणी शिक्षक के पद पर कार्यरत था। विद्यालय में अकेला ही रहता था। रविवार को मोहनगढ़ में अपने दोस्त के यहां आया हुआ था। सुबह दस बजे के करीब सीने में दर्द होने पर अस्पताल जाकर चेक अप करवाया, जहां इंजेक्शन लगाए गए। रात्रि दस बजे दुबारा सीने में दर्द होने पर अस्पताल गए, जहां दुबारा इंजेक्शन वगैरह देकर अन्यत्र रैफर किया। बीकानेर जाने के दौरान मोहनगढ़ से लगभग दस किमी दूर हमीरनाडा के पास बेहोश हो गए। उसे वािपस अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने शिक्षक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर परिजन सोमवार सुबह मोहनगढ़ पहुंचे। जहां पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर आवश्यक कागजी कार्यवाही कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।