भरतपुर पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला के मर्डर और रेप का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सिर्फ इसलिए महिला को मार दिया क्योंकि वह उसकी जगह नौकरी कर रही थी। इसलिए आरोपी ने अपनी रंजिश निकालने के लिए पहले महिला का रेप किया उसका गला दबाकर मार दिया। महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला था।
एडिशनल एसपी लाल चंद कायल ने बताया कि 26 सितंबर को धर्मेंद्र कुमार निवासी ब्रज नगर ने मथुरा गेट थाने को सूचना दी थी कि उसकी मां इंद्रवती पिछले साल से मधुबन गार्डन मैरिज होम में साफ-सफाई और देखभाल का काम करती है। वह 24 सितंबर को मैरिज गार्डन में गई थी। उसके बाद से वह घर नहीं आई है। धर्मेंद्र ने अपनी मां की सभी जगह तलाश की लेकिन, उसका कुछ पता नहीं लगा। वह अपनी मां को तलाशने के लिए मैरिज होम में गया। धर्मेंद्र मैरिज होम के मालिक डॉ. यशवंत से मैरिज होम की तलाशी लेने को कहा।
धर्मेंद्र उसका भाई पुष्पेंद्र, सुनील और दोनों भाइयों की पत्नियां सहित मैरिज होम के मालिक ने अंदर तलाश किया तो मैरिज होम के गार्डन के बगल में कचरा पात्र वाले स्थान पर इंद्रवती की लाश पड़ी थी, जो कि अर्धनग्न अवस्था में थी। इसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। लाश देखने में पुरानी लग रही थी। धर्मेंद्र को शक हुआ कि उसकी मां के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी और शव को छिपाने के लिए कचरा पात्र के पास डाल दिया। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू की।
आरोपी मोबाइल नहीं रखता
इस दौरान जांच में सामने आया कि घटना के बाद से ही राहुल उर्फ छोटू निवासी ब्रज बिहार कॉलोनी फरार चल रहा है। वह कोई मोबाइल भी नहीं रखता है। वह बहुत ही शातिर किस्म का व्यक्ति है। इसे काफी तलाश के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
काम पर लगने के लिए महिला को जान से मार डाला
आईपीएस पंकज यादव ने बताया कि महिला से पहले आरोपी मैरिज होम में सफाई और देखभाल का काम करता था लेकिन, उसने 1 साल पहले काम छोड़ दिया। वह दोबारा से काम पर चाहता था। इसलिए उसने महिला के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी। वह मैरिज होम के पीछे ही रहता है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।