जयपुर। हैरिटेज नगर निगम की कार्यवाहक महापौर कुसुम यादव ने सोमवार को सफाई व्यवस्था को लेकर परकोटा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने चांदपोल, किशनपोल, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, बड़ी चौपड़ और सुभाष चौक बाजार में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर कचरा और गंदगी होने पर कार्यवाहक महापौर कुसुम यादव ने झाड़ू लगाकर सफाई भी की।
इस दौरान महापौर ने सभी व्यापारियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान में स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और बाजार में सड़क और बरामदों को भी साफ रखने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने बाजार में व्यापारियों से दुकानों के आगे डस्टबिन रखने के लिए कहा। कचरा निगम के स्वच्छता रथ में ही डालने के लिए जागरूक किया। इस दौरान कुछ जगहों पर व्यापारियों ने सफाई नहीं होने की शिकायत भी की।