नव नियुक्त पदाधिकारियों को दिलाई शपथ, प्रतियोगिता के विजेता और उप विजेताओं को नवाजा

बूंदी. भारत को जानो परीक्षा प्रान्तीय स्तर का आयोजन विवेकानन्द शाखा द्वारा माहेश्वरी भवन बूंदी में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री श्याम शर्मा, विशिष्ट अतिथि बूंदी नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल व द्वारका प्रसाद अध्यक्ष वैश्य महासभा बूंदी रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता रविप्रकाश विजय प्रान्तीय अध्यक्ष ने की। बूंदी विवेकानंद शाखा अध्यक्ष भगवान बाहेती ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत उद्धबोधन किया एवं अतिथियों को उपर्णा धारण करवाया। कार्यक्रम में विवेकानन्द शाखा बूंदी अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष को प्रान्तीय अध्यक्ष द्वारा शपथ व दायित्व ग्रहण करवाया गया एवं अन्य कार्यकारिणी एवं सदस्यों को शपथ व दायित्व ग्रहण प्रांतीय वित्त सचिव अरविन्द गर्ग द्वारा करवाया गया।

प्रांतीय भारत को जानो परीक्षा वरिष्ठ वर्ग व कनिष्ठ वर्ग के लिए अलग अलग आयोजित हुई परीक्षाओ के प्रभारी मनोज विजय व ब्रजेश उपाध्यय ने बताया की इस परीक्षा मे वरिष्ठ वर्ग में 25 टीम ने व कनिष्ठ वर्ग में 27 टीम ने भाग लिया।

परीक्षा प्रभारी ने निर्णायकों के द्वारा दिए गए निर्णय से दोनों वर्ग के विजेता व उपविजेता की घोषणा की।

वरिष्ठ वर्ग मे प्रथम स्थान विजेता तिलक शाखा कोटा के मोदी पब्लिक स्कूल से मनन ङ्क्षसह व अमोल यादव की टीम रही तथा उपविजेता नवोदय शाखा बूंदी के इम्मानुवल स्कूल से अविका धाबाई व निहारिका साहू की टीम रही।

कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान विजेता नवोदय शाखा बून्दी से सेंट थॉमस स्कूल की अर्यिका गौतम व मुस्कान नागर की टीम रही तथा उपविजेता महावीर शाखा कोटा से सिल्वर ब्लेस स्कूल कोटा की आयुष पोरवाल व अंजली मीना रही। राष्ट्रीय कार्यक्रम समिति भारत को जानो के सदस्य मुकेश लाठी एवं अन्य अतिथियों द्वारा विजेताओं व उपविजेता को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम के समापन में धन्यवाद विवेकानंद शाखा सचिव सरदार ने किया।

Leave a Comment