जवाहर रंगमंच पर ही सजेगा दुर्गा माता का दरबार
– पटेल मैदान में रावण, मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतले ले रहे आकार
अजमेर. नगर निगम की ओर से दशहरा महोत्सव 3 अक्टूबर से जवाहर रंगमंच पर रामलीला के साथ शुरू होगा। निगम आयुक्त देशलदाल के निर्देश पर दशहरा महोत्सव की तैयारियों के लिए रामलीला, दुर्गा पूजन व रावण दहन सहित कई कार्यक्रमों के लिए मंगलवार को कमेटियों का गठन किया जाकर अधिकारियों व पार्षदों को दायित्व सौंपे जाएंगे।