जलभराव में पनप रहा लार्वा, अफसरों की लापरवाहीं से बढ़ रहा खतरा

– शहर में जगह-जगह जलभराव से बढ़ रहे डेंगू के मरीज, जिले में केवल एक ही जगह एलाइजा जांच

– निजी लैबों की जांच में बढ़े डेंगू और मलेरिया के मरीज

धौलपुर. बारिश का पानी जमा होने से मच्छर की फौज आनी शुरू हो गई है। शाम होते ही मच्छरों का डंक लोगों को लगने लगा है। नगर परिषद और स्वास्थ्य विभाग जलभराव कॉलोनियों में मच्छरों के आंतक पर काबू पाने के लिए कोई प्रयास नहीं कर सका है। जिससे अब लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

जिले में स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड में डेंगू के 72 मरीजों की पहचान हो चुकी है। लेकिन अभी तक जिम्मेदार विभागों की आंख नहीं खुली है। कॉलोनियों में हो रहा जलभराव में कोई छिडक़ाव तक नहीं किया जा रहा है। जिससे मच्छरों की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं जिला अस्पताल में जांच कम होने से मरीजों की पहचान नहीं हो पा रही है। अस्पताल में एलाइजा जांच प्रतिदिन 40-45 मरीजों की ही हो रही है। जिससे आंकड़ा कम बना हुआ है। हालांकि निजी लैब की जांच में डेंगू और मलेरिया मरीजों की संख्या का ग्राफ अधिक है। जिसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को है ही नहीं। गंदे और साफ पानी के मच्छरों के डंक से हर पांचवा घर में इस समय मरीज है, जिनका इलाज जिला अस्पताल और निजी क्लीनिक में हो रहा है। नगर परिषद और स्वास्थ्य विभाग के प्रयास नाकाफी नजर आ रहे हैं। शुक्रवार की शाम जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली। जिसमें बीमारियों को रोकने और जलभराव होने वाली कॉलोनियों में मच्छरों को रोकने के प्रयासों की समीक्षा ली। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि नगर परिषद कोई इंतजाम नहीं कर सकीं, नगर परिषद के अधिकारियों फॉगिंग व्यवस्था शुरू नहीं करा पाई।

शहर में कचरे का अंबार, मच्छर बढ़े

हाल में शहर में जहां-तहां कचरों का अंबार लगा हुआ है। इसकी साफ-सफाई रोजाना नहीं हो पा रही है, मोहल्लों से कचरा का उठाव लगभग बंद है। ऐसे में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, लोग डेंगू के साथ मलेरिया और वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं। लेकिन नगर परिषद अभी तक सफाई से लेकर फॉगिंग की व्यवस्था शुरू नहीं करा पाई। अगर ऐसी स्थिति रही तो आने वाले समय में डेंगू के मरीजों की संख्या एक साथ बढ़ेगी।

नगर परिषद का काम कर रहे स्वास्थ्य विभाग

शहर में साफ-सफाई से लेकर जलभराव और फॉगिंग का काम नगर परिषद का है। लेकिन यहां की सभापति और अधिकारी शहरवासियों के जीवन से खेलने को उतर गए है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कई बार कह चुके, जलभराव को निकलवा दो जिससे वह मच्छरों पर अंकुश लगा सकें। लेकिन अभी तक एक कदम नगर परिषद आगे नहीं बढ़ सकी। जलभराव की कॉलोनियों में पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों को बीमारियों के बचाव को जागरूक कर रही है।

यह बरतें सावधानी-

– अपने घर में और आसपास कूलर, बर्तन और टायर आदि में पानी जमा न होने दें।

– पानी की टंकियों को सही तरीके से ढक कर रखे।

– दिन में दो बार घर के सभी कोनों में काले हिट का छिडक़ाव करें।

– एक मच्छर भी आपको डेंगू का मरीज बना सकता है, इसलिए मच्छरों को मारने में देरी न करें।

– अगर लगातार बुखार आ रहा हो और डेंगू के लक्षण दिख रहे हों, तो तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें।जलभराव कॉलोनियों में काला तेल का पानी में छिड़काव किया जा रहा है। लेकिन नगर परिषद का सहयोग नहीं मिल रहा है। कई बार कह चुके है। लेकिन अभी तक उन्होंने फॉगिंग शुरू नहीं कराई। कॉलोनियों में दो-दो फुट पानी भरा हुआ है।

– डॉ. चेतराम मीणा, डिप्टी सीएमएचओ धौलपुर

Leave a Comment