गर्मी के तेवर यथावत, रात का बढ़ा पारा

 स्वर्णनगरी जैसलमेर में गर्मी के तेवर निरंतर बने हुए हैं। दिन में तेज धूप ने लोगों को घरों से बाहर निकलने से काफी हद तक रोक दिया है। दिन के बाद अब रात के समय भी पारा बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री दर्ज किया गया। अलसुबह के समय पिछले दिनों के दौरान जो गुलाबी ठंडक का वातावरण बना था, वह अब धीरे-धीरे सिमट रहा है। उसका स्थान उमस व तपिश ने ले लिया है। सोमवार को दोपहर के समय तेज धूप व उमस के कारण सडक़ें काफी हद तक सुनसान दिखाई दी। सडक़ों पर निकले लोग चेहरा व सिर ढंक कर चलते हुए दिखाई दिए। शहर भ्रमण करने निकले सैलानी भी गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के जतन करते नजर आए।

Leave a Comment