कोरोना काल में दुनिया ने देखी आयुर्वेद की ताकत, होता है बेहतर उपचार

जयपुर। कोरोनाकाल में आयुर्वेदिक दवाओं से इलाज बेहतर कारगर साबित हुआ। अब लोग आयुर्वेदिक इलाज की तरफ फोकस कर रहे है। कोरोना काल में पूरी दुनिया ने आयुर्वेद की ताकत को देखा है। यह बात नारायण औषधि के अनिल सिंह ने कही।

उन्होंने कहा कि वह और उनकी टीम कैंसर जैसी लाइलाज बीमारियों के इलाज के लिए लगातार शोध कर रही है। आज आयुर्वेद दवाएं बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में 15 हजार से ज्यादा आयुर्वेदिक डॉक्टरों द्वारा इस्तेमाल की जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि 25 साल पहले विभिन्न जड़ी-बूटियों की खेती शुरू की, जिसमें एलोवेरा, शतावरी, अश्वगंधा, शार्पगंधा, सफेद मूसली और मुलेठी जैसी महत्वपूर्ण जड़ी-बूटियां शामिल थी। आज 400 से ज्यादा तरह की आयुर्वेदिक दवाओं का निर्माण किया जाता है।

Leave a Comment