Weather Update: दिन में तेज धूप, शाम को बारिश और आंधी से बदला मौसम, आज फिर बारिश के आसार

Jaisalmer News: जैसलमेर। स्वर्णनगरी में तेज गर्मी का दौर शनिवार को भी बरकरार रहा। दिनभर तेज धूप के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुहाल हो गया, वहीं शाम के समय आकाश में बादल छा जाने से मौसम में तब्दीली के आसार नजर आए।

इस बीच मौसम विभाग ने जैसलमेर सहित प्रदेश के कई जिलों में शाम 7 से रात 10 बजे के बीच कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। शनिवार अलसुबह से आसमान पर बादल छाए हुए थे। शीतल हवाओं का प्रवाह होने से लोगों को सुहाने मौसम का अहसास हुआ लेकिन सुबह 10 बजे के बाद से आकाश साफ हो गया और तीखी धूप ने सताया।

यह भी पढ़ें: मानसून ने फिर बदली अपनी चाल, अब 2 अक्टूबर तक होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी

दोपहर में सड़कें व चौक-चौराहे काफी हद तक सूनसान नजर आए। छुट्टी का दिन होने से ग्रामीणों की आवक भी शहर में कम रही। मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 40.4 और न्यूनतम 26.8 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया। जो गत शुक्रवार को क्रमश: 40.0 और 28.0 डिग्री रहा था। शाम के समय आकाश में बादलों के बीच सूर्यास्त होने का मनोरम नजारा दिखाई दिया।

रामदेवरा। क्षेत्र में गत कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी एवं उमस के बीच शनिवार की शाम को मौसम के अचानक बदलने से तूफानी आंधी चलने के कारण सामान्य जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। तेज आंधी के बाद रिमझिम बरसात होने सड़को पर बरसाती पानी जमा हो गया। जिससे रामदेवरा दर्शन को आए यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

भीषण गर्मी और उमस से परेशान ग्रामीणों को शनिवार की रिमझिम बरसात से काफी राहत मिली। तेज आंधी और बरसात के बीच विद्युत व्यवस्था ठप्प पड़ जाने से लोगो को अंधेरे में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

पोकरण। क्षेत्र में शनिवार की शाम अचानक बदले मौसम के बाद तेज आंधी का दौर चला। गत कई दिनों से क्षेत्र में भीषण गर्मी व उमस का दौर चल रहा था। शनिवार को भी सुबह से गर्मी का मौसम बना हुआ था। दोपहर में बादलों की आवाजाही के साथ तेज हवा चली, लेकिन तापमान बढऩे के कारण गर्मी का असर शाम तक जारी रहा।

शाम करीब सवा सात बजे अचानक बदले मौसम के साथ तेज आंधी चलने लगी। तेज हवाओं के साथ चली आंधी के कारण आसमान में चारों तरफ रेत के गुब्बार उडऩे लगे। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। आंधी के साथ ठंडी बयार चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। करीब 10 मिनट तक चली आंधी के बाद तेज ठंडी हवा का दौर रात तक चलता रहा।

इसी प्रकार कस्बे में शाम तेज आंधी के बाद रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो करीब 15-20 मिनट तक जारी रहा। साथ ही तेज हवा चलने से मौसम ठंडा हो गया और गर्मी से राहत मिली।

मोहनगढ़। क्षेत्र में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी एवं उमस का दौर जारी है। शनिवार को सूर्योदय के साथ ही गर्मी व उमस का दौर शुरू हो गया। दोपहर में तेज धूप की वजह से गर्मी एवं उमस में बढोतरी हो गई। ग्रामीण दिन भर उमस व गर्मी की वजह से पसीने से भीगते नजर आए। दोपहर को गर्म हवाओं के चलने से ग्रामीणों को घर से बाहर निकलने के दौरान अपना सिर, चेहरा कपड़े से ढकने को मजबूर होना पड़ा।

शाम पांच बजे के बाद अचानक से मौसम में बदलाव देखने को मिला। शाम छ: बजे के बाद आसमान में घने बादल छाने लगे। बादलों के छाने के साथ आंधी के आने से चारों तरफ रेत ही रेत नजर आ रही थी। आसमान में बिजली कड़कती नजर आई। आंधी की वजह से मौसम सुहावना हो गया।

29 सितंबर को इन जिलों में बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, 29 सितंबर को बाड़मेर, सांचौर, सिरोही, जालौर, बालोतरा, पाली, राजसमंद, उदयपुर, सलूंबर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, शाहपुरा, जोधपुर, ब्यावर, केकड़ी, अजमेर, दूदू, डीडवाना, नागौर, बूंदी, कोटा, झालावाड़, टोंक, सवाई माधोपुर, फलौदी, बारां, करौली, धौलपुर, भरतपुर, गंगापुर सिटी, दौसा, कोटपूतली, खैरथल और नीम का थाना जिले में बारिश होने की आशंका है।

यह भी पढ़ें: सात साल पहले स्विट्जरलैण्ड गया मुकेश, डेढ़ माह से संपर्क में नहीं, परिवार लगा रहा गुहार

Leave a Comment