स्वर्णनगरी जैसलमेर में पर्यटन सीजन शुरू होने की पहली झलक रविवार को नजर आई। इस दौरान शहर के दर्शनीय स्थल कलात्मक पटवा हवेलियों को निहारने के लिए बड़ी संख्या में देशी सैलानी उमड़े हुए नजर आए। यहां आए सैलानियों ने बड़े चाव के साथ पत्थर पर बारीक नक्काशी के लिए प्रसिद्ध हवेली क्षेत्र में फोटोग्राफी करवाई।