Video : पुलिस व प्रशासन की निगरानी में निकाली रैली, जाप्ता रहा तैनात

खटकड़. कस्बे में शनिवार को ग्रामीणों और ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधियों ने सरपंच भवानी शंकर मीना के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह जयंती मनाई। इस अवसर पर कस्बे से केशवरायपाटन चौराहा तक रैली निकालकर शहीद भगत सिंह की तस्वीर पर द्वीप प्रज्जवलित कर पुष्पांजलि दी गई। इस दौरान पुलिस और प्रशासन मुस्तैद रहा।

दोपहर को नए बस स्टैण्ड के समीप उपसरपंच दीपक गोस्वामी के मकान के पास से रैली रवाना हुई। डीजे के साथ युवा हाथों में तिरंगा लेकर शहीद भगत ङ्क्षसह ङ्क्षजदाबाद और देश भक्ति के नारे लगाते रवाना हुए। रैली में सरपंच भवानी शंकर मीना, उपसरपंच दीपक गोस्वामी, पूर्व जीएसएस एवं वार्ड पंच नीलकंठ जोशी सहित दर्जनों युवा और ग्रामीण सम्मिलित थे। सुरक्षा की दृष्टि से थानाधिकारी सुरजीत सिंह और रायथल तहसीलदार पुष्पेंद्र शर्मा निगरानी रखे हुए थे। रैली मुख्य बाजार से होते हुए केशवरायपाटन चौराहा पर पहुंची।

जहां नव निर्मित सर्किल के समीप बंद दुकानों के सामने पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया। सरपंच भवानी शंकर मीना ने शहीद भगत ङ्क्षसह के चित्र के सामने द्वीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए और उपस्थित लोगों को संबोधित कर सहित भगत ङ्क्षसह की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस दौरान केशवरायपाटन उपाधीक्षक आशीष भार्गव,सीआई देवेश भारद्वाज सहित पुलिस तैनात रहा। इस बीच पुलिस जाप्ता सर्किल के चारों ओर घेरा डाले तैनात रहे। पुष्पांजलि के बाद रैली का समापन हुआ।

संभागीय आयुक्त को भेज रखा है प्रस्ताव
केशवरायपाटन चौराहा पर ग्राम पंचायत द्वारा नवनिर्मित सर्किल पर मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद चल रहा है। ग्राम पंचायत द्वारा मूर्ति स्थापना का प्रस्ताव जिला कलक्टर और संभागीय आयुक्त के पास स्वीकृति के लिए भेज रखा है। स्वीकृति मिलने के बाद सर्किल पर ग्राम पंचायत मूर्ति स्थापना कर सकेगी। रैली के दौरान शांति और सौहार्द न बिगड़े इसी के मध्यनजर पुलिस और प्रशासन मुस्तैद रहा।

शहीद भगत ङ्क्षसह जयंती मनाने को लेकर कस्बे के युवाओं और ग्रामीणों में जोश था। जनभावना के अनुरूप जयंती मनाने का कार्यक्रम रखा था। इस दौरान रैली निकालकर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
भवानी शंकर मीना,सरपंच,ग्राम पंचायत खटकड़।

कस्बे में रैली के दौरान किसी प्रकार की अशांति नहीं हो,शांति एवं सौहार्द के मध्यनजर पुलिस जाप्ता तैनात रहा। कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न रहा।
पुष्पेंद्र शर्मा, तहसीलदार,रायथल।

Leave a Comment