Rajasthan News: बाबा के भेष में बाइक पर आए दो जने, स्कूल से घर लौट रही बच्ची को जड़ दिए थप्पड़

Rajasthan News: चिड़ावा शहर के झुंझुनूं रोड पर स्कूल से लौट रही 12 वर्षीय बालिका को बाइक पर बाबा के भेष में आए दो जनों ने अचानक थप्पड़ जड़ दिया। बालिका के रोने की आवाज पर घर के सदस्य बाहर आए। उन्हें देखकर दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए।

परिजन ने बालिका के अपहरण की कोशिश किए जाने की आशंका जताते हुए थाने में रिपोर्ट दी है। वहीं इलाके में बाबाओं के भेष में घूम रहे पांच जनों को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इनमें नागौर जिले के जायल निवासी राजनाथ व सिबूनाथ, मेड़ता के जेठूनाथ व अजय और अंबाला के गुरुबक्स शामिल हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। हालांकि उक्त पांचों लोगों ने मामले में अनभिज्ञता जताई है।

परिजनों ने जताई आशंका

बालिका के परिजनों ने बाबाओं के भेष में बच्चा उठाने वाले गिरोह के लोग घूमने की आशंका जताई। परिजनों का कहना था कि आरोपियों ने बालिका का अपहरण करने का प्रयास किया। जो कि कामयाब नहीं हो सके। उधर, पुलिस ने रेलवे स्टेशन, निजामपुरा के पास, ओजटू समेत अन्य जगहों पर लगे डेरों की तलाशी ली।

डेरे से महिलाएं पहुंची थाने

मामले में पांच जनों को हिरासत में लिए जाने की सूचना मिलने पर बाबाओं के डेरों से महिलाएं एकत्र होकर थाने पहुंच गई। जो कि काफी देर तक थाने में रुकी रही। उधर, बालिका के परिजन और मोहल्ले के लोग भी थाने में एकत्र हो गए।

बाइक पर बाबाओं के भेष में लोग जरूर दिख रहे हैं। मगर अपहरण जैसी कोई बात सामने नहीं आई। बालिका के साथ की लड़कियों ने भी मामले में अनभिज्ञता जताई है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

विनोद सामरिया, थानाधिकारी, चिड़ावा

यह भी पढ़ें- देश विदेश से शादी करने जोड़े क्यों आ रहे झुंझुनूं में, जानें विशेषता

Leave a Comment