रामदेवरा कस्बे समेत आस पास के क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व हुई बारिश ने कई सड़कों की सूरत बिगाड़ कर रख दी है। बारिश के बाद कई सड़क मार्ग गहरे गड्ढ़ोंं में तब्दील हो गए है। कस्बे समेत क्षेत्र के विभिन्न गांवों के कई सड़क मार्ग बारिश की वजह से टूटकर क्षतिग्रस्त हो गए है। ऐसे में राहगीरों व वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रामदेवरा सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों में टूटी-फूटी सड़कों को दुरुस्त करने को लेकर अभी तक कोई कवायद नहीं की गई है। उधर, बदहाल सड़कों पर सफर करना बेहद मुश्किल हो।
…और यहां बारिश में बह गई सड़क
रामदेवरा की नाचना चौराहा के समीप से रीखियों की ढाणी होते हुए दूधिया गांव तक जाने वाली करीब 10 किमी डामर सड़क के पटरे गत दिनों हुई बरसात में बह जाने के बाद भी जिम्मेदारों ने सड़क की सुध नहीं ली है। इन दिनों क्षेत्र में लोगों को इस क्षतिग्रस्त डामर सड़क की वजह से आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के पटरें टूटे पड़े है। ये क्षेत्र कृषि बाहुल्य होने के कारण किसानों का इस क्षतिग्रस्त डामर सड़क से रोजाना गुजरना होता हैं।
रामदेवरा से सिंहडा गांव तक टूटी डामर सड़क
रामदेवरा से दूधिया सिंहड़ा जाने वाला सड़क मार्ग लंबे समय से क्षतिग्रस्त होने के कारण आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भादवा मेले के दौरान भी क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग को दुरुस्त नहीं किया गया। सड़क मार्ग बनने के बाद लगातार कई वर्षों तक हुई भारी बारिश के कारण सड़क मार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। ऐसे में दो वाहन आमने-सामने से नहीं निकल पाते हैं। सड़क के किनारे के पटरे भी पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है। ग्रामीण लंबे समय से इस क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग की मरम्मत करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके अभी तक क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग को ठीक नहीं किया गया है। ऐसे में रामदेवरा से दूधिया सिंहड़ा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में जाने वाले लोगों को टूटी हुई सड़क से परेशानी उठानी पड़ रही हैं।