विश्व हृदय दिवस पर दौड़े जयपुराइट्स, मंत्री मदन दिलावर ने किया मैराथन का फ्लैग ऑफ

जयपुर। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर हेल्थ को लेकर हजारों जयपुराइट्स ने मैराथन दौड़ में भाग लिया। प्रतिभागियों ने “रन फॉर ग्रीन अर्थ” स्लोगन के साथ दौड़ लगाई। राजधानी में आज मणिपाल ग्रीन फिट मैराथन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का फ्लैग ऑफ मंत्री मदन दिलावर, मोशन ब्रेन्स से वीरेंद्र सिंह और जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने किया। मैराथन का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना था।

दौड़ के दौरान हर प्रतिभागी को एक पौधा देकर हरित पर्यावरण का संदेश दिया गया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि यह आयोजन हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम है।

बॉलीवुड गायक रविंद्र उपाध्याय ने भी इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी, जिससे माहौल उत्सवमय हो गया। मैराथन के विभिन्न वर्गों में 3 किलोमीटर फन रन, 5 किलोमीटर और 10 किलोमीटर टाइम रन शामिल थे। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट, मैडल और पौधे दिए गए। जबकि विजेताओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Leave a Comment