kota new: जब कोई जादुगर जादू दिखाता है, तो सभी अचंभित रह जाते हैं, लेकिन जब कोई सामने बैठे लोगों के दिमाग से खेले तो इसे आप क्या कहेंगे…। आम ‘अवधारणा’ यही है कि किसी के दिमाग में क्या चल रहा है, ये कोई नहीं पढ़ सकता। लेकिन सुहानी शाह ने इसे बीते जमाने की ‘धारणा’ साबित कर दिया है। वीकएंड की शाम सुहानी कोटा के गणमान्य लोगों से रूबरू थी। मौका था, यंग इंडियंस कोटा चैप्टर की ओर से बूंदी रोड स्थित एक रिसोर्ट में आयोजित ‘प्राइड ऑफ कोटा’ कार्यक्रम। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं व प्रतिभाओं को प्राइड ऑफ कोटा अवार्ड से नवाजा गया।
शाह ने कभी मन पढ़ा तो कभी दिमाग : इस मौके पर हाबरा का डाबरा फेम मेंटलिस्ट और ‘माइंड रीडर’ सुहानी शाह ने चेहरे की लकीरों से मन की बात को जानकर मौजूद लोगों को हैरत में डाल दिया। सुहानी ने दर्शक नसरीन को बुलाकर उससे सवाल किए और फिर सवालों के आधार पर जवाब दिए। चित्रों के माध्यम से भी सुहानी ने मन की बात को पढ़ लिया। चार जनों को कुर्सी पर बैठाकर रंग व अंकों के खेल से मंत्रमुग्ध कर दिया।
फिर भारतीय अमरीकी गायिका लीसा मिश्रा ने अपनी सुरीली और दिलकश आवाज का जादू जगाया। कार्यक्रम में चेयरमैन चिराग जैन, को-चेयर ध्रुवी अग्रवाल, कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर महिन राठी व अंकिता जैन ने भी सबोधित किया।
पहली कक्षा तक पढ़ी है ‘दिमाग पढ़ने’ वाली
सुहानी शाह 5 हजार से अधिक शो कर चुकी हैं। शाह ने बताया कि वह पहली कक्षा तक ही स्कूल गई। राजस्थान की रहने वाली सुहानी ने बताया कि वह पहले भी कोटा आ चुकी हैं। यहां आकर अपनेपन का अहसास होता है। इस बार कोटा की खूबसूरती बढ़ गई है।
इन्हें किया समानित
कार्यक्रम में पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय सामाजिक सरोकारों के लिए राजस्थान पत्रिका कोटा संस्करण, स्मॉल स्केल संस्थापक गोविंदराम मित्तल, रोशन भारती (संगीत), आयु पीहू (यू ट्यूबर), डॉ. सौरभ गुप्ता (चिकित्सा), अरुंधति चौधरी (खेल), आर्यन सिंह (यंग साइंटिस्ट), आयुषि शर्मा (पशुप्रेमी) को प्राइड ऑफ कोटा अवार्ड से समानित किया गया।