फिल्म ‘नवरस कथा कोलाज’ से मिलेगी सामाजिक कुरीतियों को खात्मे की जानकारी, जानें कब रिलीज होगी?

Jaipur News: राजधानी जयपुर में अपकमिंग फिल्म “नवरस कथा कोलाज” के जरिए लोगों को घरेलू हिंसा, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, तलाक और सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव सहित सामाजिक कुरीतियों के खात्मे के लिए जानकारी मिलेगी। गोपालपुरा स्थित होटल सफारी में फिल्म के निर्माता निर्देशक और अभिनेता प्रवीण हिंगोनिया ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान कई जानकारियां साझा की। उन्होंने कहा कि एक ही फिल्म में कई सारे किरदार निभाए हैं। प्रवीण हिंगोनिया ने एक दो नहीं बल्कि नौ चैलेंज भरे किरदार निभाकर एक रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने बोस्टन में भी अवार्ड जीता है और इन दिनों वह कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा पर निकले हैं।

फिल्म ने रिलीज से पहले ही 58 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं। टीम वाघा बॉर्डर, गोल्डन टेंपल, जलियांवाला बाग, खटकर कलां, शहीद-ए-आजम भगत सिंह के गांव, अहमदाबाद, बरेली सहित पूरे देश का भ्रमण कर रही है। अतुल श्रीवास्तव, अलका अमीन, स्वर हिंगोनिया सहित फिल्म से जुड़ी टीम है। फिल्म 18 अक्टूबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

शाजी चौधरी, दयानंद शेट्टी, रेवती पिल्लई, सुनीता जी, महेश शर्मा, प्राची सिन्हा, अमरदीप झा और उनकी बेटी श्रेया, जय शंकर त्रिपाठी, ईशान शंकर, स्वर हिंगोनिया जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। स्वरध्रुपद प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता एस.के.एच. पटेल और प्रवीण हिंगोनिया हैं, जबकि सह-निर्माता अभिषेक मिश्रा हैं। फिल्म जीवन के नौ रसों पर आधारित है और नौ सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने का संदेश दिया गया है। फिल्म नवरस कथा कोलाज को राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड भी मिल चुका है।

यह भी पढ़ें : 600 साल पुरानी छतरी को लेकर गरमाई सियासत, राजेंद्र राठौड़ ने CM भजनलाल को पत्र लिखकर रखी मांग

Leave a Comment