Patrika Propex 2024 जयपुर। राजस्थान पत्रिका के प्रॉपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स 8 में शनिवार को जयपुर के अलावा दूसरे शहरों से भी ग्राहक पहुंचे। रविवार को एक्सपो का अंतिम दिन है। सुबह 11 से रात आठ बजे तक ग्राहक एक्सपो में आकर सपनों के घर, फॉर्म हाउस से लेकर वीकेंड होम और व्यावसायिक सम्पत्तियों की बुकिंग करा सकेंगे।
शनिवार को लोग परिवार के साथ एक्सपो में पहुंचे और अपने बजट-लोकेशन के हिसाब से सपनों के घर की तलाश की। शहर की प्राइम लोकेशन से लेकर बाहरी इलाकों के प्रोजेक्ट्स में लोगों ने रुचि दिखाई। कई लोगों ने मौके पर बुकिंग भी कराई। स्पॉट बुकिंग पर बिल्डर्स और डवलपर्स की ओर से पांच लाख रुपए की छूट भी दी गई।
आज निकलेगा लकी ड्रॉ
जिन ग्राहकों ने प्रोपेक्स में स्पॉट बुकिंग करवाई है, उन सभी का रविवार रात आठ बजे के बाद लकी ड्रॉ निकाला जाएगा। इसमें एक अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा, एक 65 इंच का स्मार्ट टीवी, एक रेफ्रिजरेटर, एक स्वचालित वाशिंग मशीन और दो टन का एसी जीतने का मौका मिलेगा।
प्रत्येक विजिटर को मिल रहा वाउचर
जो भी बुकिंग करा एक्सपो में जाएगा, उसे लक्जहोम की ओर से उपहार वाउचर दिया जाएगा। इसके अलावा साउथ कोरियाई ब्रांड गंगनम स्ट्रीट के टीवी, वॉशिंग मशीन, एसी, फ्रिज सहित अन्य उत्पादों की जानकारी भी ग्राहकों को मिल रही है। वास्तु विशेषज्ञ आचार्य लवभूषण से वास्तु परामर्श भी ग्राहक ले सकेंगे। नि:शुल्क वैलेट पार्किंग की सुविधा भी एक्सपो में ग्राहकों को दी जा रही है।
दो दिन में अच्छा रेस्पॉन्स
पहले दो दिन में अच्छा रेस्पॉन्स आया है। फेस्टिव सीजन में कई लोग गृह प्रवेश करेंगे। रेडी टू मूव प्रोजेक्ट की डिमांड है। –एनके गुप्ता, चेयरमैन, मंगलम ग्रुप
हमेशा ही पत्रिका के एक्सपो का अच्छा रेस्पॉन्स आता है। भविष्य की चिंता करते हुए लोग इन्वेस्टमेंट पर भी फोकस कर रहे हैं। –निखिल मदान, एमडी महिमा ग्रुप
पहले दो दिन की बात करें तो ग्राहकों ने बजट के हिसाब से प्रोजेक्ट में रुचि दिखाई है। आने वाले फेस्टिव सीजन के लिए यह शुभ संदेश है। –अजय कृष्ण मोदी, निदेशक, ओके प्लस ग्रुप
पत्रिका का यह प्रयास सराहनीय है। एक्सपो में ग्राहकों को हर विकल्प मिल रहा है। यही वजह है कि बड़ी संख्या में ग्राहक पहले दो दिन यहां पहुंचे हैं। -राजेश यादव, एमडी, आरटेक ग्रुप
एक्सपो में घर खरीदने के साथ व्यावसायिक सम्पत्ति को लेकर खूब क्वेरीज आ रही हैं। आने वाले समय में रियल एस्टेट में और बूम देखने को मिलेगा। –राजेश जैन, निदेशक, केजीके रियल्टी
एक्सपो में आकर ग्राहक लग्जरी होम पर भी चर्चा कर रहे हैं। इससे ये पता चलता है कि लोगों को अलग हटकर घर चाहिए। -अमित विजयवर्गीय, एमडी, लव होम
रविवार को अच्छे क्राउड की उम्मीद है। पहले दो दिन अच्छा रेस्पॉन्स आया है। फेस्टिव सीजन रियल एस्टेट में उछाल लेकर आएगा। -नागरमल मोजिका, चेयरमैन, मोजिका ग्रुप
ग्राहक ये बोले
प्रोपेक्स में आकर कई प्रोजेक्ट्स की जानकारी मिली है। बजट के अनुसार जयपुर में घर की तलाश की है। –संजय-निशा और अंजलि, अलवर
निवेश के लिहाज से प्रोजेक्ट देखे हैं। आउटर एरिया में कुछ पसंद भी आए हैं। जल्द ही फाइनल करेंगे। –राजा-सोनिया, प्रताप नगर