पटरी पर औंधे मुंह लेटे युवक के ऊपर से निकली ट्रेन, दो टुकड़े हुए

जोधपुर.

लूनी रेलवे स्टेशन के यार्ड क्षेत्र में सतलाना गांव के पास रेलवे ट्रैक पर औंधे मुंह लेटे एक युवक के ऊपर से मालगाड़ी निकल गई। उसके दो टुकड़े हो गए। जीआरपी ने मर्ग दर्ज करने के बाद कार्रवाई कर शव परिजन को सौंपा।

जीआरपी ने बताया कि लूनी में इन्द्रा कॉलोनी निवासी दिलीप (32) पुत्र विशनाराम जीनगर की सतलाना रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हुई है। वह ट्रैक पर औंधे मुंह लेटा हुआ था। तभी मालगाड़ी उसके ऊपर से निकल गई। उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए। जीआरपी को अंदेशा है कि उसने आत्महत्या की होगी, जिसका कारण पता नहीं लग पाया है। जांच के बाद ही मृत्यु की वजह सामने आ पाएगी। मृतक शादीशुदा था और उसके दो बच्चे हैं।

सार्वजनिक जगह शराब पीने वाले 46 जनों को पकड़ा

पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के साथ ही नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ चलाए अभियान के तहत 46 जनों को पकड़ा गया। ड्रंक एण्ड ड्राइव पर 14 वाहन जब्त किए गए। पुलिस कमिश्नर राजेन्द्रसिंह के निर्देश पर पुलिस ने शाम सात से रात ग्यारह बजे तक गहन जांच अभियान चलाया। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 46 जनों को 60 पुलिस एक्ट में पकड़ा गया। शराब के नशे में वाहन चलाते पाए जाने पर चालान बनाकर 14 वाहन जब्त किए गए। वहीं, मॉडिफाइ नम्बर प्लेट के 4 और काले शीशे वाले 12 वाहनों के चालान बनाए गए। संदिग्धों के फोटो राजकॉप ऐप पर अपलोड कर जांच की गई।

Leave a Comment