…..
बिगड़ेगी बांग्लादेश की छवि
बांग्लादेश अपनी सांस्कृतिक विविधता और धार्मिक सहिष्णुता के लिए जाना जाता रहा है, लेकिन यह देश पिछले कुछ समय से कट्टरपंथी तत्वों के उभार का सामना कर रहा है। कट्टरपंथियों के उभार से देश की आंतरिक सुरक्षा पर मंडराता है। यह देश के धार्मिक और सांस्कृतिक विविधता के लिए भी हानिकारक है। इससे राजनीतिक अस्थिरता को बढ़ावा मिल रहा है। इसका देश के आर्थिक विकास पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। बांग्लादेश की वैश्विक छवि पर भी असर पड़ेगा। यदि कट्टरपंथी संगठन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद फैलाने में सफल होते हैं, तो बांग्लादेश को अंतरराष्ट्रीय समुदाय में एक असुरक्षित और अस्थिर देश के रूप में देखा जाएगा। इससे विदेशी सहायता और कूटनीतिक संबंधों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
-कन्हैयालाल जांगिड, समदड़ी, बालोतरा
…………
बिगड़ सकते हैं भारत से संबंध
बांग्लादेश में कट्टरपंथियों के उभार के कारण वहां रह रहे हिंदुओं का जीवन संकट में पड़ सकता है एवं उनका जीवन यापन करना और कठिन हो सकता है। हिंदू मंदिरों को क्षतिग्रस्त किया जा सकता है। कट्टरपंथियों के कारण भारत के साथ बांग्लादेश के संबंध और बिगड़ सकते हैं। भारत में अवैध घुसपैठ की समस्या बढ़ सकती है।
-ललित महालकरी, इंदौर
…………………
बांग्लादेश के विकास पर विपरीत प्रभाव
बांग्लादेश छात्र आंदोलन से कट्टरपंथ की तरफ बढ़ गया है। देश में अल्पसंख्यक को डराया- धमकाया जा रहा है। उनको नौकरी, व्यवसाय और देश छोडऩे पर मजबूर किया जा रहा है। उनके राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक अधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा जिससे देश में अराजकता का माहौल पैदा हो गया है तथा सौहार्द खत्म हो रहा है। इससे बांग्लादेश ें विकास पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।
-गजेंद्र चौहान, डीग
………..
अल्पसंख्यकों की दुर्दशा
बांग्लादेश में अब कट्टरपंथी सक्रिय हो गए हैं। कट्टरपंथी समर्थित भारत विरोधी नवीन सरकार बनने से बांग्लादेशी अल्पसंख्यक हिंदुओं का उत्पीड़न हो रहा है। इससे वे पलायन को मजबूर होंगे।
-ओमप्रकाश श्रीवास्तव, उदयपुरा,, मध्यप्रदेश
………………
हिंदुओं का रहना होगा मुश्किल
बांग्लादेश में हिंसा व आगजनी हो रही है। हिंदुओं के मंदिर तोड़े जा रहे हैं। उनके गांवों और बस्तियों को भी नष्ट किया जा रहा है। भारत-बांग्लादेश सीमा पर हजारों की भीड़ जमा है, वह भारत आना चाहती है। चिंता का विषय यह है कि अगर कट्टरपंथी मजबूत हो जाएंगे तो बांग्लादेश में हिंदुओं का रहना मुश्किल हो जाएगा।
-लता अग्रवाल चित्तौडग़ढ़
……….
भारत ठोस कदम उठाए
बांग्लादेश में कट्टरपंथियों के उभरने के पीछे पाकिस्तान का पूरा हाथ है। वर्तमान में वहां हिंदू आबादी बहुत विषम परिस्थितियों में जी रही है। अब हमें पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों मोर्चों पर अपनी सेना को अलर्ट मोड पर रखना होगा। बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की रक्षा के लिए भारत को ठोस कदम उठाने होंगे । -संजय खरे, भोपाल,मप्र
……….
लोकतंत्र होगा कमजोर
जब किसी देश में कट्टरवादी ताकतें जब अपना सर उठाती हंै तो वहां लोकतंत्र की नींव कमजोर हो जाती है। बांग्लादेश में कट्टरवादियों के उभार से प्रभावित होकर अन्य देशों में भी विशेष धार्मिक और जातीय बहुसंख्यक वर्ग किसी अल्पसंख्यक वर्ग को निशाना बनाएंगे। साथ ही अर्थव्यवस्था भी असंतुलित हो जाएगी। युवा वर्ग भी अपनी उत्पादन शक्ति से पथ भ्रमित होकर उग्रवादी ताकतों को मजबूत करने में लग जाएगा।
-संजीव देव ,रावतसर, हनुमानगढ़
……………………..
कट्टरपंथियों का उभार
विनाश का कारण बांग्लादेश में कट्टरपंथियों के उभार से काफी नुकसान होगा। लेबनान, तुर्की, ईरान, इराक और पाकिस्तान इसके उदाहरण हैं। किसी भी चीज की अति विनाश का कारण होती है।
-चांदनी श्रीवास्तव, रायपुर, छत्तीसगढ़