– अस्पताल में प्रतिदिन पहुंचते है लगभग डेढ़ हजार वाहन
धौलपुर. स्वास्थ्य विभाग मरीजों को नि:शुल्क इलाज दे रहा है। जिससे गरीब से गरीब मरीजों को इलाज में अपना जीवन न गवाना पड़े। जिले के सबसे बड़े अस्पताल जिला अस्पताल में मरीजों के वाहनों की सुरक्षा के लिए दिन और रात में अवैध वसूली थमने का नाम नहीं ले रही है। ठेकेदार पार्किंग नियमों को ताक पर रखकर अवैध वसूली कर रहा है। इसकी शिकायत अस्पताल प्रशासन के दफ्तर तक पहुंची तो ठेकेदार को फटकार भी लगाई गई। लेकिन उसके बाद भी अवैध वसूली बंद नहीं हुर्ई।
जिला अस्पताल की पार्किंग पर अवैध वसूली की पड़ताल करने को पत्रिका टीम शुक्रवार की रात 09.33 बजे अस्पताल की पार्किंग में पहुंची, तो अस्पताल प्रवेश द्वार से 80 मीटर आगे बेरियल लगा हुआ था। जिससे आगे वाहन नहीं जा सकें। तो यहां पर वाहन को पार्किंग में खड़ा कराया, फिर पार्किंग संचालक ने वाहन खड़ा कराकर पर्ची बनाई, लेकिन पर्ची तिपहिया एंव चार पहिया वाहन की काट दी। जब संचालक से बोला की मेरा दो पहिया वाहन है। संचालक बोला कि रात में यहीं पर्ची बनती है। आप बीस रुपए दे दो…रात में चाहे जिलते बार जाओ-आओ आपको दुवार रुपए नहीं देने पड़ेगे। इसके बाद संचालक से वार्ता करते हुए पूछा की दो पहिया से 10 रुपए शुल्क है तो पार्किंग संचालक ने बोला की रात में 20 रुपए ही लगते है। इसके बाद अन्य मरीज के परिजन पहुंचे जिन्होंने बाइक पार्किंग की और संचालक ने 20 रुपए की पर्ची बनाकर थमा दी। मरीजों के परिजनों से पार्किंग के साथ अवैध वसूली का कारोबार रूक नहीं रहा है।
प्रतिदिन पहुंचते है डेढ़ हजार वाहन
अस्पताल में वाहनों की सुरक्षा के लिए पार्किंग संचालित हो रही है। अस्पताल में प्रतिदिन 1400 से 1500 वाहन पार्किंग में आते है। इन वाहनों को पार्किंग में खड़ा करने के लिए दो पहिया से 10 रुपए और तीन और चार पहिया से 20 रुपए पार्किंग शुल्क अस्पताल प्रशासन की ओर से तय किया गया है। लेकिन पार्किंग संचालक अभी भी दो पहिया वाहनों से दिन और रात में 20-20 रुपए शुल्क वसूल रहा है। जिससे मरीजों को नि:शुल्क इलाज तो मिल रहा है। लेकिन पार्किंग की अवैध वसूली रूक नहीं रही है। जिससे लोगों की जेब ढीली हो रही है। दो-तीन दिन में पार्किंग पर अवैध वसूली को लेकर दो पहिया वाहन चालकों का विवाद भी हो चुका है। लेकिन उसके बाद भी इसपर लगाम नहीं लग सकीं।
पुलिस चौकी परिसर में फिर भी वसूली
जिला अस्पताल में पुलिस चौकी भी संचालित होती है। जिसमें पुलिस का स्टाफ भी तैनात है लेकिन उसके बाद भी अवैध वसूली पार्किंग संचाकल की ओर से की जा रही है। पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी को भी अवैध वसूली की शिकायत की गई। लेकिन अभी तक कोई रोक नहीं लग सकीं। मरीजों के परिजनों की जेब प्रतिदिन ढ़ीली हो रही।नहीं लगी पार्किंग नियमों की सूची- पार्किंग स्थल पर पार्किंग होने का कोई बोर्ड नहीं।- किस वाहन को किस जगह खड़ा करें कोई सूचनांक जानकारी नहीं।- पार्किंग रेट के शुल्क का कहीं जिक्र नहीं।- पार्किंग संचालक का नाम और कब से कब तक ठेका की जानकारी नहीं।- दो पाहिया, तीन पहिया और कार की शुल्क सूची कहीं प्रदर्शित नहीं।
जिला अस्पताल की पार्किंग में वाहनों से अवैध वसूली नहीं होने दी जाएगी। पहले शिकायत आई थी। जिसके बाद संचालक की फटकार लगाई गई थी। तय शुल्क से ज्यादा रुपए लेने वाले युवक का पता करते है। जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
– डॉ. विजय सिंह, पीएमओ जिला अस्पताल धौलपुर