पोकरण सांकड़ा पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब व बंदूक बरामद की है। जबकि आरोपी की तलाश की जा रही है। सांकड़ा पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिलेभर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने, अपराधों पर अंकुश लगाने, अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्रवाई करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत शनिवार को दोपहर मुखबीर से सूचना मिली कि गांव के ही मेघवालों के पाड़े में एक कमरा है, जो बंद पड़ा है। उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब रखी हुई है। सूचना के आधार पर सांकड़ा थानाधिकारी नाथूसिंह चारण ने पुलिस बल के साथ यहां दबिश दी। कमरा लक्ष्मणराम मेघवाल ने अपना बताया। उसने बताया कि यह कमरा हेमसिंह की ढाणी निवासी जेठूसिंह पुत्र भीखसिंह को किराए पर दिया गया है। पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर तलाशी ली। कमरे में एक फ्रीज रखा हुआ था। जिसमें बीयर की बोतलें भरी हुई थी। कमरे में अलग-अलग ब्रांड के देशी व अंग्रेजी शराब के कार्टन, प्लास्टिक के कट्टे बिखरे पड़े थे। पुलिस ने यहां मिले दो कार्टन से देसी शराब के 84 पव्वे, एक कार्टन से अंग्रेजी शराब के 8 पव्वे, एक कार्टन से 16 पव्वे, एक कार्टन से अंग्रेजी शराब के 40 पव्वे, एक कार्टन से अंग्रेजी शराब के 33 पव्वे, एक कार्टन में दो बोतल रम व एक बोतल व्हीस्की, एक कार्टन में 12 बोतल बीयर, फ्रीज से 12 बोतल बीयर व एक अन्य बोतल बरामद हुई। जिन्हें जब्त किया। इसी प्रकार कमरे के एक कोने में एक वस्तु कवर से ढकी हुई मिली। जिसे देखा तो उसमें 12 बोर बंदूक बरामद हुई। उसमें कारतूस नहीं थे। पुलिस ने बंदूक भी जब्त की। पूछताछ की तो कमरे में रखा सामान जेठूसिंह का होना बताया गया। जिसके आधार पर पुलिस ने जेठूसिंह के विरुद्ध आबकारी अधिनियम व आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच थानाधिकारी नाथूसिंह कर रहे है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करने के साथ आरोपी की तलाश की जा रही है। जिसके लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है।