अलावड़ा कस्बे के शिव मंदिर चौक रामलीला मैदान में 35वें रामलीला महोत्सव का शुभारंभ गणेश पूजन से हुआ। उद्घाटन रतिराम खटीक ने किया और मुख्य अतिथि मनोज शर्मा रहे। अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। रामेश्वर दयाल साहू ने भगवान राम के दोहे और चौपाइयों का गुणगान किया। रतिराम खटीक ने भगवान राम के आदर्श जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। रामलीला महोत्सव 14 दिन तक चलेगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्ति भाव में शामिल हो रहे हैं। इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण कालरा, डायरेक्टर पंडित सुनील शर्मा, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण, उपाध्यक्ष चेतन सैन, उपेंद्र सिंह, संजय कालरा सहित अन्य अतिथि और कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।